बेटे के जन्म के बाद करीना कपूर पहुंची घर, रखने वाले हैं बच्चे का ये नाम…

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री और बेबो नाम से मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान के घर एक बार फिर नन्हे कदमों ने दस्तक दे दी है. दरअसल एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने रविवार को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान दूसरे बेटे के पैरेंट्स बन चुके हैं. बता दें एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लाडले ‘तैमूर अली खान’ भी बड़े भाई बन गए हैं. ऐसे में इस खुशखबरी को सुन फैंस भी काफी एक्साइटेड हुए हैं जो ये जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं कि सैफ-करीना अपने इस बच्चे का नाम क्या रखने वाले हैं?

आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान को हर तरफ से बधाइयां मिल रही है. गौरतलब है कि फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने भी इस फेमस बाॅलीवुड जोड़े को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है. वहीं अपने पहले बेटे तैमूर के नामकरण के दौरान ही सैफ अली खान के मन में एक और नाम आया हुआ था. ऐसे में ऐसा हो सकता है कि सैफीना के दूसरे बच्चे का नाम वही रख दिया जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

हालाँकि एक्टर सैफ-करीना के बेटे तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी. लेकिन करीना कपूर को को अपने बेटे के लिए यही नाम एकदम ठीक लगा था इसी दौरान सैफ के मन में जो नाम आया था, वो तैमूर अली खान था. एक्ट्रेस करीना ने इस बात की जानकारी खुद अपने एक इंटरव्यू के माध्यम से कही थी, जब तैमूर के नाम को लेकर काफी बवाल शुरू हो गया था. दरअसल उन्होंने बताया था कि, ‘ मैं जब अस्पताल जा रही थीं, उससे एक रात पहले ही सैफ ने मुझसे पूछा था कि क्या तुम तैमूर नाम को लेकर श्योर भी है. उसी दौरान सैफ अली ने बेबी के लिए ‘फैज़’ नाम का सुझाव भी दिया था.’ वहीं एक्टर का कहना था कि फैज का मतलब कवित्वपूर्ण और रोमांटिक होता है.

गौरतलब है कि एक्ट्रेस करीना कपूर को अपने नन्हें बेटे के लिए तैमूर नाम ही बेहद पसंद आया था. और उन्होंने कहा था कि, ‘मैं अपने बेटे को फाइटर बनाना चाहती हूं. तैमूर का मतलब ‘लोहा’ होता है, इसलिए मैं आइरन मैन ही पैदा करना चाहती थी. मैं ‘तैमूर’ नाम पर गर्व करती हूं.’ आपको बता दें कि फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि नए मेहमान का नाम ‘फैज़’ ही रखा जा सकता है. अब यह देखना होगा कि एक्टर एक्ट्रेस अपने दूसरे बच्चे का क्या नाम रखने वाले हैं.