Site icon NamanBharat

बड़ी खबर: एक बार फिर से करीना कपूर बनने जा रही हैं माँ, जानें आखिर है क्या इसके पीछे की वजह

बड़ी खबर: एक बार फिर से करीना कपूर बनने जा रही हैं माँ, जानें आखिर है क्या इसके पीछे की वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान यूँ तो हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी ही रहती है. इन दिनों करीना एक बार फिर से माँ बनने की खबर की वजह से सुर्ख़ियों में हैं, करीना और सैफ के बेटे तैमूर अभी महज एक साल के ही हुए हैं और ऐसे में करीना के एक बार फिर से माँ बनने की खबर ने उनके फैन्स को काफी हैरान कर दिया. आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आखिर क्या है करीना के फिर स माँ बनने की वजह. तो देर किस बात की है आईये जानते हैं की आप सबकी पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर खान उर्फ़ बेबो के फिर माँ बनने के पीछे की आखिर क्या है सच्चाई.

आपको बता दें की एक लम्बे समय तक अपनी प्रेगनेंसी और तैमूर के जन्म की वजह से करीना काफी दिनों तक फ़िल्मी दुनिया से दूर थी लेकिन अब वो एक जून को एक बार फिर से फिल्म “वीरे दी वेडिंग” से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए बिलकुल तैयार हैं. अब ऐसे में एक बार फिर से ये खबर आ रही है की करीना कपूर एक बार फिर से माँ बनने जा रही हैं. अब इस खबर की सच्चाई से बारे में आपको बताये तो असल में करीना माँ तो बनने जा रही हैं लेकिन रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में. जी हाँ सूत्रों की माने तो करीना कपूर खान जल्द ही करण जौहर की एक अनाम फिल्म में माँ के किरदार में नजर आने वाली हैं. ख़बरों की माने तो करीना कपूर खान के साथ करण जौहर काफी लम्बे अरसे से काम करना चाहते थे लेकिन करीना अपनी प्रेगनेंसी और तैमूर के जन्म की वजह से करण के साथ काम नहीं कर पायी थी.

अब जल्द ही करीना कपूर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आने वाली है, इस फिल्म का निर्देशन करण नहीं बल्कि फिल्म “धड़क” में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके राज मेहता करेंगे. सूत्रों की माने तो इस फिल्म की कहानी दो शादी शुदा जोड़े के इर्द गिर्द घूमेगी जिसमे से एक का बच्चा भी होगा जबकि दूसरा एक न्यूली वेड्स कपल होगा. ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी जिसमे करीना के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और दुसरे कपल के रूप में कार्तिक आर्यन और जहान्वी कपूर दिख सकते हैं.

हालंकि अभी करीना के अलावा किसी अन्य कलाकार के नामों की घोषणा नहीं हुई है. फिलहाल करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में व्यस्त हैं. कल रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म की कहानी चार बेस्ट फ्रेंड्स के इर्द गिर्द घूमती हैं. फिल्म में करीना के अलावा लीड रोल में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आयेंगे. इस फिल्म को एक वीमेन ओरिएंटेड फिल्म माना जा रहा है, फिल्म के प्रोडूसर एकता कपूर और सोनम की बहन रिया कपूर है.

सोनम और करीना के साहत ही साथ फिल्म की बाकी स्टार कास्ट भी इनदिनों फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटी है. गौरतलब है की तैमूर के जन्म के बाद एक लम्बे अरसे के बाद करीना इस फिल्म के जरिये बॉक्स ऑफिस पर अपनी वापिसी करने जा रही हैं. अब फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है ये तो आने वाला शुक्रवार ही बतायेगा.

Exit mobile version