बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने समय की सबसे हिट हीरोइनों में से एक है. उन्होंने बॉलीवुड के हर दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया हुआ है. करिश्मा कपूर वह सुपरस्टार है जिन्होंने कपूर खानदान की बॉलीवुड में विरासत को उचाई तक पहुंचाया है. मगर करिश्मा कपूर की शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया था और अपनी घर गृहस्ती संभालने लगी थी. मगर निजी ज़िन्दगी में काफ़ी विवादों की वजह से उनका 13 साल लंबा रिश्ता टूट गया था.
हालांकि करिश्मा ने संजय कपूर के साथ शादी की थी मगर यह रिश्ते का बेहद दर्दनाक अंत हुआ था. इन दोनो की शादी करीब 13 साल चली और फिर इन्हें एहसास हुआ कि आपसी विवादों की वजह से इन्हे अलग हो जाना चाहिए. बता दे की इस शादी से उनकी एक बेटी समायरा, और बेटा किशन राज हैं. करिश्मा 2016 से ही अपने तलाक़ के बाद दोनो बच्चो के साथ अलग रहती है. गौरतलब है कि करिश्मा के दोबारा शादी के कोई प्लान दिखाई नहीं दे रहे है. वहीं उनके पति संजय कपूर ने दूसरी शादी कर ली है. करिश्मा कपूर से तलाक लेने के बाद संजय ने बिजनेसवुमन और मशहूर मॉडल प्रिया सचदेव से शादी की थी.
दरअसल करिश्मा मुंबई के बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही थी. दोनों कपल्स को एक दूसरे के साथ कई बार स्पॉट किया गया था. मगर अभी तक इन दोनों ने आज तक अपने इस रिश्ते को ऑफिशयल नहीं किया है. खबरे यह तक है कि करिश्मा के दोनों बच्चे उनके पिता के साथ छुट्टी मनाने गए है. वहीं संजय की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव भी बच्चों के साथ अपनी तस्वीर शेयर करती रहती है. ऐसा लगता है कि प्रिया, करिश्मा को जलाने के लिए पति के साथ सोशल मीडिया पर काफी तस्वीर शेयर करती रहती है. अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पति के साथ अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई थी. बता दे कि प्रिया सचदेव करिश्मा की बहन रिद्धिमा कपूर के साथ हाथ मिलाकर ज्वैलरी बिज़नेस कर रही है.
बहरहाल करिश्मा ने संजय कपूर पर इस शादी में कई तरह के गंभीर आरोप लगा चुकी है. उन्होंने शारीरिक एवं मानसिक हिंसा के भी आरोप संजय पर लगाए है. करिश्मा का कहना है कि उनकी मां और बहन ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था और उनके बच्चो को भी कभी अकेला नहीं महसूस होने दिया. वहीं करिश्मा कपूर की बॉलीवुड सफर की बात करे तो वे बेहद सफल रही थी. उनकी कुछ फिल्में जैसे जिगर, अनाड़ी, कुली नं॰1 में नज़र आई थी. राजा हिन्दुस्तानी उनकी कैरियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. वहीं करिश्मा अब टीवी इवेंट्स और सोशल मीडिया के जरिए सक्रिय रहती है.