20 साल बदल चुका है ‘करिश्मा का करिश्मा’ की इस बच्ची का लुक, लेटेस्ट तस्वीरें देख कर आप भी नहीं पहचान पाएंगे इन्हें
साल 2002 में स्टार उत्सव पर प्रसारित होने वाला शो ‘सोनपरी’ तो आप सब लोगों को याद ही होगा क्योंकि बचपन में सोनपरी सो हम सभी का फेवरेट हुआ करता था. इस सीरियल में सोनपरी से लेकर फ्रूटी तक का किरदार सभी दर्शकों को काफी ज्यादा लोकप्रिय था. विशेष रुप से शो में छोटी प्रिंसी का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार जनक शुक्ला को आप सब लोग कैसे भूल सकते है.उस वक्त झनक शुक्ला महज 4 वर्ष की थी जब उन्होंने सोनपरी में प्रिंसी का किरदार अदा किया था. जनक का जन्म 24 जनवरी 1996 में हुआ था और अब वह अपनी जिंदगी के 24 साल पूरे कर चुकी है. आप सभी लोगों को ‘कल हो ना हो’ मूवी में प्रीति जिंटा की छोटी बहन जिया का अभिनय तो याद ही होगा. जिया ने भी अपनी मासूमियत और क्यूटनेस के दम पर लाखों दर्शकों के दिल में अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी. लेकिन आप सब लोगों में से यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि जिया का किरदार निभाने वाले जनक शुक्ला अब छोटी नहीं रही वह काफी बड़ी हो चुकी है और मुंबई के मलाड इलाके में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रही हैं.
जनक को सबसे अधिक पॉपुलैरिटी शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ से मिली है. जानकारी के लिए बता दे अन्य बाल कलाकारों के विपरीत जनक को अब एक्टिंग दुनिया में वापसी करने में कोई भी दिलचस्पी नहीं है. वह अपनी शिक्षा पर ध्यान देना चाहती हैं. जनक का कहना है कि उन्हें फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का कोई भी शौक नहीं है. वास्तव में अब जनक की दिलचस्पी एक सामाजिक कार्यकर्ता बनने में है. इतना ही नहीं वह अपनी मां के साथ परिवार के हर काम में हाथ बताती है और अब वह जल्द ही दिल्ली में शिफ्ट होने वाली है. जानकारी के लिए बता दे जनक की मां सुप्रिया शुक्ला एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. जिन्हें तेलुगू फिल्मों में मां की भूमिका अदा करते हुए देखा जाता है वही जनक के पिता एक तेलुगू फिल्म निर्माता है.
जनक ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह महज 6 साल की थी तो उनका परिवार दिल्ली से मुंबई में शिफ्ट हो गया. साथ ही जनक ने यह भी बताया था कि वह शाहरुख खान की काफी बड़ी फैन है. उन्हें आखिरी बार गुमराह के एक एपिसोड में दमदार किरदार निभाते हुए देखा गया था. जनक फिलहाल अपने शिक्षा पर ध्यान दे रही हैं और वह एक्टिंग की दुनिया में वापसी नहीं करना चाहती है. उनका इंटरेस्ट आप एक सामाजिक कार्यकर्ता बनने में है और उनका पूरा परिवार उनके इस सपने को पूरा करने में लगा हुआ है.
बचपन में जनक ने कई टीवी सीरियल्स के साथ-साथ शाहरुख खान की मूवी ‘कल हो न हो’ में भी प्रीति जिंटा की छोटी बहन जिया का किरदार अदा किया था. लेकिन अब उन्होंने हमेशा के लिए एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. इन दिनों जनक अपने बीए की शिक्षा पूरी करने में लगी हुई हैं. जनक अब टीवी स्क्रीन से दूर है लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती है और आए दिन अपने निजी जिंदगी से जुड़ी अपनी कोई ना कोई तस्वीर और जानकारी अपने फैंस के साथ साझा करती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है.