बॉलीवुड में 90 के दशक के स्टार और उस समय की फिल्में आज भी उतनी ही मशहूर है उतनी ही पसंद की जाती है जितनी कि उस समय में की जाती थी। उस समय की कई ऐसी अभिनेत्रियां रही है जो आज भी काम कर रही हैं वही कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो अपने समय में टॉप हुआ करती थी लेकिन उन्होंने खुद ने अपनी मर्जी से ब्रेक ले लिया। ऐसी ही एक अभिनेत्री की बात आज हम करने वाले हैं जो सुपरस्टार थी, लेकिन पिछले 11 सालों से उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। अब यह अभिनेत्री एक बार फिर से बॉलीवुड में अपना कमबैक करने को तैयार है।
इस अभिनेत्री ने अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। हम बात कर रहे हैं अपने जमाने की सबसे मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री रही कपूर खानदान की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर के बारे में। खबरों की मानें तो कमर्शियल फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली करिश्मा कपूर ‘मैडम मुबारक’ फिल्म के शूटिंग कर रही हैं। वह अपनी इस आने वाली फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित भी है। करिश्मा कपूर के बारे में बात करनी है मैं एक नेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम कर चुकी है.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बॉलीवुड की सबसे बड़ी और सफलतम एक्ट्रेस में शुमार होती है। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान कई एक से बढ़कर एक शानदार सुपरहिट्स फिल्मों में काम किया हैं। आपको बता दें कि करिश्मा का फ़िल्मी करियर जितना शानदार रहा है उतना ही उनका निजी जीवन काफी विवादों से भरा हुआ रहा। उन्होंने जो सफलता उनके फ़िल्मी करियर से हासिल की वह उनके निजी जीवन को नहीं मिल पाई। उनकी निजी जिंदगी काफी विवादों से भरी रही। करिश्मा ने शादी करने के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया। इसी शादी ने उनकी जिंदगी तक तबाह कर दी। अब वह अपने पति से तलाक लेकर अलग हो चुकी है।
करिश्मा की निजी लाइफ के बारे में बात करे तो उन्होंने संजय कपूर के साथ शादी की थी, जोकि 13 साल तक चली थी। इस शादी से उनकी एक बेटी समायरा, और बेटा किशन राज हैं। इस शादी के 13 साल बाद किसी अनबन की वजह से उन्होंने 2016 में संजय कपूर से तलाक ले लिया और अलग रहने लगी। वह आज अपने माता-पिता के साथ उनके पैतृक घर में रहती हैं।
करिश्मा कपूर की यागदार फिल्में
अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बहुत ही सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है. जिनमे, जिगर (1992), अनाड़ी (1993), राजा बाबू और सुहाग (1994), गोपी किशन (1994), कुली नं॰ 1 (1995) और साजन चले ससुराल और एक्शन थ्रिलर जीत (1996), में नज़र आई थी। राजा हिन्दुस्तानी (1996) के साथ उन्होंने खुद को बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में स्थापित किया। इसके बाद इस एक्ट्रेस ने हीरो नं॰ 1 (1997) और बीवी नं॰ 1 (1999), हम साथ-साथ हैं (1999), फिल्म दुल्हन हम ले जायेंगे (2000) आदि फिल्में शामिल है।