दोस्तों वैसे तो इन दिनों इन्टरनेट पर कई तरह के विडियो वायरल होते रहते हैं. इनमे अधिकतर डांस के विडियो या फिर कॉमेडी वाले फनी विडियो शामिल होते हैं. लेकिन ऐसा बहुत कम होता हैं कि जब कोई अच्छा इंसानियत से भरा विडियो वायरल हो. आज के समय में बहुत कम ऐसे लोग मिलते हैं जिनमे इंसानियत नाम की चीज जिन्दा होती हैं. इस कलयुग में हर कोई अपने स्वार्थ की ही सोचता हैं. बिना स्वार्थ के कोई किसी की मदद नहीं करता हैं. हालाँकि कुछ लोग इसके अपवाद भी होते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसे लोगो से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने इंसानियत से जुड़ा एक बहुत ही नेक काम किया हैं. दरअसल इन दिनों इन्टरनेट पर एक विडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में कुछ लोग जमीन के उपर बने एक गहरे गुड्डे के आसपास खड़े दिखाई देते हैं. फिर इनमे से एक शख्स इस गड्डे के अन्दर अपना उपरी हिस्सा घुसा लेता हैं. वहीँ उस शख्स के दोस्त उसके पाँव पकड़ लेते हैं ताकि वो गड्डे में गिर न जाए.
इसके कुछ देर बाद गुड्डे के अन्दर घुसा शख्स अपने दोस्तों को ऊपर खीचने के लिए कहता हैं. फिर उसके तीन चार दोस्त मिलकर शख्स को ऊपर खीचते हैं और उसके अन्दर से जो निकलता हैं वो बताता हैं कि ये सभी लोग बड़े नेक दिल हैं. दरअसल इस गहरे गुड्डे के अन्दर से एक बकरी निकलती हैं. ये बकरी जमीन पर ट्यूबवेल के लिए बनाए गए गहरे गुड्डे में गलती से गिर गई थी. ऐसे में जब वहां से गुजर रहे लोगो को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी जान बचाने के लिए ये सब किया.
जहाँ एक तरफ आज के ज़माने में इंसान दुसरे इंसान की मदद नहीं करता हैं वहीँ इन लोगो ने एक बेजुबान जानवर की मदद कर दुनियां को बता दिया कि आज के समय में भी इंसानियत जिन्दा हैं. इस पूरी घटना को एक व्यक्ति ने मोबाइल से कैमरा में कैद भी कर लिया था. अब इस घटना का विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. सोशल मीडिया पर लोग इन दोस्तों के द्वारा किए गए काम की खूब तारीफ़ भी कर रहे हैं. हालाँकि कुछ लोगो ने ये सवाल भी उठाया हैं कि आखिर ट्यूबवेल के लिए गुड्डा खोदने के बाद उसे यूं खुला क्यों छोड़ दिया गया? नियम के अनुसार इस तरह के गुड्डों को ढकना जरूरी हैं.
खैर वो तो शुक्र हैं कि इन लोगो ने समय रहते उस बेजुबान जानवर को मुसीबत में फंसा देख लिया और अपनी जान का रिस्क लेते हुए उसकी जान बचा ली. वैसे हमारी आप से विनती हैं कि यदि अगली बार आप इस तरह के खुले गुड्डे देखे तो तुरंत इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारीयों को करे ताकि कोई मासूम इसमें ना गिर पाए. बरहाल आप इस पूरी घटना का विडियो यहाँ देख सकते हैं.
देखे विडियो:
The Indian rescue mission! pic.twitter.com/2Y9wEH2BvT
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 22, 2018
वैसे इस पूरी घटना के बारे में आपकी क्या राय हैं? हमें अपने जवाब कमेन्ट में जरूर दे. साथ ही ये विडियो पसंद आए तो इसे दोस्तों साथ शेयर करे.