“कसौटी जिंदगी की” से हिट होने वाले अनुराग बासु अब टीवी इंडस्ट्री से हैं दूर, जानिए कहां गायब हैं इतने सालों से
स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा शोज में से एक ” कसौटी ज़िन्दगी की” सीरियल कोई भी भुलाए नहीं भूलता. किसी ऑन स्क्रीन जोड़ी की केमिस्ट्री को याद किया जाता है तब तब ‘कसौटी जिंदगी की’ के अनुराग और प्रेरणा का जिक्र होना जरूर है, हो भी क्यों ना बसु और प्रेरणा की प्रेम कहानी दर्शकों में दर्ज है. प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी(Shweta Tiwari) तो आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन अनुराग बसु लंबे वक्त से इंडस्ट्री से गायब हैं. आप को बता दे ,मूल रूप से पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले सीजेन खान (Cezanne Khan) भारतीय टीवी इंडस्ट्री से दूर पाकिस्तान और मिडिल ईस्ट में प्रसारित होने वाले सीरियलों में हिस्सेदारी दे हैं.
आज भी सीजेन का चेहरा सिल्वर स्क्रीन पर नजर ना आने के बावजूद अनुराग का नाम लेते ही सबसे पहले उन्हीं का ख्याल जहन में आता है. यूं तो सीजेन ने भारतीय टीवी इंडस्ट्री में ज्यादा काम नहीं किया लेकिन जितना भी काम किया उसके लिए खूब तारीफें बटोरी. साल 1997 में सीजेन ने हसरतें से डेब्यू किया था. इसके बाद ‘पलछिन’, ‘कलीरे’, ‘दुश्मन’, ‘आपबीती’ में भी वो नजर आए. साल 2001 में ‘कसौटी जिंदगी की’ में एकता कपूर ने उन्हें ब्रेक किया. ये ब्रेक सीजन के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
“कसौटी जिंदगी की” के साथ सीजेन ने लोगो के दिल में जगह बनाई. सीरियल में अनुराग के किरदार में सीजन को इतना पसंद किया गया कि उनके सितारे साफ तौर पर बुलंदियों पर नजर आने लगे थे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. कसौटी जिंदगी की में काम करने के बाद सीजेन ने इक्का-दुक्का सीरियल में काम किया और ज्यादा लाइमलाइट नहीं बटोर पाए. इस दौरान सीजेन ने सीरियल ‘पिया के घर जाना है’ में काम किया. इसमें उनके साथ करणवीर बोहरा भी नजर आए थे. इस सीरियल से उन्होंने थोड़ी बहुत प्रशंसा पाने में कामयाबी बटोरी थी.
इन दिनों लगता है सीजेन खान पाकिस्तानी सीरियल में काम करके खुश हैं. वो ज्यादातर वक्त दुबई में बिताते हैं जहां पर उनकी शूटिंग 6 हफ्तों तक चलती है. आपको बता दे की इसके अलावा वो न्यूयॉर्क में अपने बिजनेस पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं. कुछ साल पहले खबर आई थी कि सीजेन खान टीवी शो गंगा से कमबैक करने जा रहे हैं लेकिन ये खबर अफवाह साबित हुई थी. फिर खबर आई कि सीजेन रियलिटी शो बिग बॉस 11 में दिखाई देंगे. ये भी नहीं हो सका. इससे पता लगता है कि सीजेन के फैंस उन को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आपको ये भी बता दें कि बेहद सीधे-साधे और आम भारतीय जैसे दिखने वाले सीजन खान का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें चर्चा का विषय बनती है. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस उनसे फिर से भारतीय सीरियल में वापसी करने की अपील करते हैं. वे आजकल इंटरनेट के माधयम से भारत से जुड़े हुए है.
आपको उनके निजी जीवन के बारे में ये भी बता दें कि सीजेन खान का परिवार मूल रूप से अफगानिस्तान से तालुकात रखता है. उनकी मां के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान के कराची में रहते हैं. सीजेन के पिता रईस खान पाकिस्तान के मशहूर सितार वादक है. बहुत कम लोगो को पता होगा कि सीजेन की मां तसनीम खान(Tasneem Khan) इंटीरियर डिजाइनर हैं. हालांकि सीजेन का जन्म भारत में ही हुआ है. उनका नाम फ्रेंच पेंटर पॉल सिजेन से प्रभावित होकर सिजेन खान रखा गया था. उनकी परवरिश और पढ़ाई मुंबई में हुई है. कॉलेज के दिनों से ही सीजेन ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. सिजेन 1997 से 2009 तक इंडियन टीवी इंडस्ट्री से जुड़े रहे लेकिन अब मिडिल ईस्ट में शूटिंग करने कि वजह से वो भारत में नहीं रहते.