कैटरीना कैफ ने ब्लू शर्ट में शेयर की अपनी तस्वीरें, बिखरे बालों में दिखा चांद सा हसीन चेहरा
कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इनकी फिल्में ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल हुईं, बल्कि दर्शकों के दिल पर राज किया। जब कैटरीना कैफ फिल्मों में आई थीं, तो उन्हें हिंदी बोलने में बहुत दिक्कत होती थी लेकिन आज वह हिंदी फिल्मों की सफल हीरोइन बन चुकी हैं। सिर्फ हिंदी फिल्मों में अपने जानदार अभिनय से ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से भी कैटरीना कैफ ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।
मौजूदा समय में कैटरीना कैफ की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में मौजूद हैं। कैटरीना कैफ वर्तमान समय में भारत की सबसे अधिक वेतन लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। कैटरीना कैफ कभी भी फैंस को अपने लुक से चकित करना नहीं छोड़ती हैं।
फैंस हमेशा सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की खूबसूरत तस्वीरें अपलोड करने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। कैटरीना कैफ कोई भी नई तस्वीर पोस्ट करती हैं, तो वह इंटरनेट पर तुरंत वायरल हो जाती है। इसी बीच हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
कैटरीना कैफ ने शेयर की ब्लू शर्ट में तस्वीरें
दरअसल, कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तीन खूबसूरत तस्वीरों को साझा किया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ ब्लू कलर की धारीदार शर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं। इस शर्ट के ऊपर कई बटन ओपन हैं। इस शर्ट के साथ एक्ट्रेस के बिखरे और उलझे बाल उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नो मेकअप लुक के साथ कैटरीना कैफ ने बालों का बन बनाया हुआ है और कुछ जुल्फें चेहरे पर बिखेर रखी हैं। बिखरे हुए बालों में उनका चेहरा चांद सा हसीन लग रहा है। इस दौरान वह अलग अलग अंदाज में पहुंच देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ की स्माइल फैंस को क्रेजी बना रही है।
कैटरीना कैफ ने तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह लिखा है कि “समर ब्लूज।” कैटरीना कैफ के द्वारा शेयर की गई यह लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और लगातार कमेंट करते हुए एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। कैटरीना कैफ के द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को 22 लाख 44 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
कैटरीना कैफ का वर्क फ्रंट
वहीं अगर हम कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ बहुत ही जल्द सलमान खान के साथ फिल्म “टाइगर 3” में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा कैटरीना कैफ जल्द ही आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म “जी ले जरा” की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।