बचपन में कंबल में छुपकर ये काम करते पकड़े गए थे अमिताभ बच्चन, मां ने कर दी थी पिटाई, खुद किया खुलासा
अमिताभ बच्चन अपने आप मे एक ऐसी शख्सियत हैं, जो भारत के साथ-साथ देश विदेशों में प्रसिद्ध हैं। हर वर्ग का आदमी चाहे बच्चा हो या बूढ़ा, सभी इनको बेहद पसंद करता है। अमिताभ बच्चन की अदा, इनकी आवाज, इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। इनको बॉलीवुड का किंग या शहंशाह तथा महानायक जैसी उपाधियां दी गई हैं। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की दुनिया भर में चाहने वालों की कमी नहीं है। उनके फैंस की संख्या दुनियाभर में करोड़ों है।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों “केबीसी 14” को होस्ट कर रहे हैं। लोकप्रिय क्विज शो “कौन बनेगा करोड़पति” के हर सीजन को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इसकी एक खास वजह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी हैं, जो इस शो को कई सालों से होस्ट करते आ रहे हैं। वैसे देखा जाए तो अमिताभ बच्चन बहुत कम इंटरव्यू देते हैं। ऐसे में एक “कौन बनेगा करोड़पति” ही माध्यम है, जहां फैंस को उनसे जुड़ी दिलचस्प किस्से-कहानियां सुनने का मौका मिल जाता है।
अमिताभ बच्चन अपने शो के जरिए अपने लाखों-करोड़ों फैंस को अपने मजेदार किस्से कहानियां सुनाकर खुश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन की शरारतों के बारे में बताया है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का एक किस्सा याद करते हुए अपनी मां के बारे में बात की। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
अमिताभ बच्चन ने सुनाया अपने बचपन का किस्सा
आपको बता दें कि “कौन बनेगा करोड़पति 14” के प्ले अलॉन्ग एपिसोड में टेक्सटाइल कंपनी में काम करने वाले गुजरात के सौरभ शेखर पहुंचे थे, जिन्होंने शो में 3 लाख 20 हजार जीता। 20 हजार जीतने के बाद उन्होंने अपने बचपन से एक दिलचस्प कहानी शेयर की थी, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी अपने बचपन से जुड़ा एक अद्भुत किस्सा शो में शेयर किया।
अमिताभ बच्चन की मैच की कमेंट्री सुनने पर हुई थी पिटाई
आपको बता दें कि जब कंटेस्टेंट सौरभ ने अपने बचपन की कहानी सुनाई और कहा कि वह एक मैच देखने के लिए घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वह पकड़े गए थे, तब उनके पिता ने उनकी बहुत पिटाई की थी।
जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपने पुराने दिनों को याद करते हुए यह कहा कि “एक बार में कंबल में घुसकर रेडियो पर एक मैच की कमेंट्री सुनने की कोशिश कर रहा था और तभी मेरी मां (तेजी बच्चन) ने मुझे पकड़ लिया और मेरी पिटाई हो गई।”
अमिताभ बच्चन डरते हैं ट्रोलर्स के सवालों से
अमिताभ बच्चन ने इसी शो के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट शेयर करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखते हैं, ताकि लोग उनसे सवाल ना कर पाएं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि लोग पूछते हैं कि शीशा पीछे क्यों है? कहां बैठे हैं? इसलिए वह इन सवालों से बचने के लिए अपनी तस्वीर को क्रॉप करके ही सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हैं।
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
अगर हम अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो बिग बी की फिल्म “ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा” इसी महीने रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और भी कई फिल्मों में काम कर रहे हैं, जिसमें विकास बहल की “अलविदा” और “ऊंचाई” जैसी फिल्में हैं।