Site icon NamanBharat

KBC में अमिताभ बच्चन का छलका दर्द, कहा- 2 रूपये ना होने के चलते क्रिकेट टीम का नहीं बन पाए थे हिस्सा

बॉलीवुड जगत के महानायक यानि अमिताभ बच्चन कोरोना को मात देने के बाद वापिस काम पर लग चुके हैं. उन्होंने सोनी टीवी के फेमस रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति” में वापसी ले ली है. बता दें कि शो का 12वां सीजन इन दिनों प्रसारित किया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन प्रतिभागियों के रूबरू हो रहे हैं और उनके साथ गेमप्ले कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन हमेशा लोगों को ख़ास कर शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंटस को प्रेरित करते आए हैं और अपनी निजी जिंदगी से जुडी कुछ दिलचस्प बातें भी उनके संग शेयर करते रहते हैं. वहीँ बीते दिनों भी बिग बी ने अपने बारे में एक ऐसी ही सच्ची घटना का ज़िक्र किया है. उन्होंने बताया कि किस प्रकार महज़ दो रूपये ने उनके करियर को बदल कर रख दिया था. आईये जानते हैं अमिताभ की जिंदगी में इस दो रूपये की अहमियत के बारे में…

दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के नए संस्करण में कुरुक्षेत्र के जय पहुंचे थे. हॉट सीट पर बैठने के दौरान जय ने अपनी जिंदगी से जुदा एक वाकया सुनाया. जिसके बाद बिग बी ने भी अपनी लाइफ से जुडी एक बात का खुलासा किया. जय ने बताया कि किस तरह से बचपन के समय में वह अपने लिए 7 रूपये वाली कुछ स्नैक्स खरीदना चाहता था लेकिन उनकी माँ के पास उस समय केवल 5 रूपये ही थे. वहीँ अमिताभ बच्चन इस बीते वक्त को याद करते हुए अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और कहा कि उनकी लाइफ के एक दौर में 2 रूपये काफी ज्यादा मायने रखा करते थे. अमिताभ ने कहा कि वह बचपन से क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहते थे. ऐसे में टीम में शामिल होने के लिए उनके पास 2 रूपये की कमी थी. जब उन्होंने माँ तेज़ी से दो रूपये की मांग की थी तो माँ ने यह कह कर मना कर दिया था कि इतने पैसे अभी उनके पास नहीं है. दो रूपये की दरकार के चलते अमिताभ बच्चन क्रिकेट का सपना अधुरा छोड़ कर आगे बढ़ गए थे.

पिता रूस से लाए थे एक कैमरा

अमिताभ बच्चन ने आगे जय से कहा कि उस समय दो रूपये ने उन्हें जीवन का नया पाठ पढ़ा दिया था. वह समझ गए थे कि दो रूपये कितने अधिक मूल्यवान हैं. आज भी उस समय को याद करते हैं तो उनका हृदय पिघल जाता है. अमिताभ ने आगे बताया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को फोटोग्राफी का काफी शौंक हुआ करता था. ऐसे में वह जब रूस ट्रिप पर गए थे तो वहां से अपने लिए एक कैमरा ,खरीद कर लाए थे. उन दिनों में अमिताभ भी एक्टिंग में आ चुके थे. इस कैमरा को अमिताभ ने हमेशा पिता की एक बेशकीमती याद बना कर अपने पास रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि ऐसी चीजों की वैल्यू कभी कम नहीं होती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का बारहवां सीजन हाल ही में शुरू किया गया है. इस शो को हर बार की तरह बिग बी उर्फ़ अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. हालाँकि इसका तीसरा सीजन शाहरुख़ खान द्वारा होस्ट किया गया था. बिग बी ने हाल ही में कोरोना से जंग जीती थी और अस्पताल से आते ही शो की तैयारियों में जुट गए थे. उनके हौंसले के बारे में एक्टर गजराज राव ने भी काफी तारीफ की थी.

Exit mobile version