हिंदू धर्म में मंदिरों की खासी अहमियत है. ख़ास तौर पर बात अगर केदारनाथ धाम की बात की जाए तो हर हिंदू यहाँ जाने के सपने देखता है. इस पवित्र स्थान को लेकर देश ही नही बल्कि दुनियाभर में बहुत मान्यता है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की का विडियो वायरल हुआ है जोकि इसी धाम से बनाया गया है. इस विडियो को देख कर हर कोई अपना गुस्सा प्रकट कर रहा है. बता दें कि विडियो कुछ लड़के और लड़कियों का है जोकि केदारनाथ धाम घूमने आए थे लेकिन लड़की ने ड्रेस काफी शोर्ट पहन रखी थी जिसके चलते तीर्थ धाम के पुरोहितो को गुस्सा आ गया और वह उसपर भड़क गए. इतना ही नही बल्कि उन्होंने लड़की व उसके दोस्तों को काफी भला-बुरा भी कह डाला. वहीँ लड़की ने बाद में अपने किए की माफ़ी मांगी. इसका विडियो वहीँ से किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. लोग विडियो की कड़ी आलोचना करते हुए नज़र आ रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला बीते मंगलवार का है जहाँ एक युवती और उसके कुछ दोस्त एकसाथ केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए आए थे लेकिन बाद में किसी कारण युवती ने अपना जैकेट निकाल दिया और मंदिर की जगहों पर अलग-अलग पोज़ में सेल्फी लेने लग गई. जब पुरोहितों ने उसे वेस्टर्न शोर्ट ड्रेस में देखा तो वह गुस्से में आग बबुला हो उठे और उन्होंने खरी खोटी सुना कर युवती पर जमकर गुस्सा ज़ाहिर किया. इसके इलावा पुरोहितों में से ही किसी एक ने युवती और उसके दोस्त का विडियो बना कर इनेत्नेट पर दाल दिया और कहा कि युवा पीढ़ी ने तीर्थ स्थलों को भी हिल स्टेशन समझ लिया है. यहाँ आकर लोग अर्ध नग्न अवस्था में फ़ोटोज़ ले रहे हैं जोकि भगवान का एक तरह से अपमान ही है. उन्होंने कहा कि छोटे कपडे तीर्थ स्थलों की पवित्रता को खराब कर रहे हैं.
पुरुहितों ने विडियो शेयर करते हुए कहा था कि यहाँ काफी ठण्ड पड़ रही है लकिन कुछ लड़कियां यहाँ जैकेट उतार कर इसे फैशन का अड्डा बना रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग छोटे कपडे पहन रहे हैं और अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे जिसके कारण धार्मिक स्थलों को गंदा कर रहे हैं. विडियो में पुरोहितों से डांट खाने के बाद लड़की ने उनसे माफ़ी मांगी. इसके इलावा केदारनाथ पहुंचे अन्य यात्री भी इस लड़की और उसके पहनावे की कड़ी निंदा कर हैं. हर कोई कह रहा है कि केदारनाथ जैसे पवित्र स्थल पर लोगों को सोच समझ कर ही कपडे पहन कर आना चाहिए.
हालाँकि ईसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी तीर्थ स्थल पर लोगों ने छोटे कपडे पहन कर फ़ोटोज़ ली हों. इससे पहले भी बहुत से लोग अपने विडियो वायरल करवाने के चक्कर में कईं तीर्थ स्थलों का अपमान कर चुके हैं. इसका एक मामला हाल ही में अमृतसर पंजाब से भी देखने को मिला था जहाँ एक लड़की ने गोल्डन टेम्पल में टिक टॉक बनाने के लिए डांस करते हुए विडियो रिकॉर्ड कर लिया था. इसके बाद लड़की को काफी अपमान भी झेलना पड़ा था. इन लोगों से हमे से सीख लेनी चाहिए कि तीर्थ स्थल में ऐसी कोई गलती न करें जिससे हमे आगे चल कर शर्मिंदगी झेलनी पड़े.