अगर सोते समय आप भी अपने पास रखते है ये 4 चीज़, तो हो जाए सावधान क्योंकि…
आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई इतना व्यस्त रहता है की पल भर भी चैन की नींद नहीं ले पाते हैं और इसके बाद जो रात बचती है जिसमे हर कोई चाहता है की वो शांति से सोये उसे अच्छी नींद आये जिससे दिन भर की थकान दूर हो जाये लेकिन कभी कभी हमारी छोटी छोटी गलतियों की वजह से हम अपने इस वक्त को भी बिगाड़ लेते है जिससे हमे जिंदगी में कई तरह के मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है|
शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को रात में सोते वक्त कुछ ख़ास चीजें खुद से सदैव दूर ही रखनी चाहिए। यदि ऐसी वस्तुएं स्वयं से दूर न रखी जाये तो ये आप के लिए कई प्रकार की मानसिक और शारीरिक परेशानियों का कारण बन सकती है। वास्तु शास्त्र में मुख्य रूप से पांच वस्तुओं का वर्णन किया गया है, जिनको सोतो समय दूर रखने में ही भलाई होती है।
पानी का गिलास
अक्सर हम सोते समय अपने सिरहाने पानी का ग्लास जरुर रखते है लेकिन ऐसा करने से हमारे स्वस्थ पर बुरा असर पड़ता है इसीलिए सोते समय कभी भी अपने सर के पास पानी नहीं रखना चाहिए |शास्त्रों में इसको गलत बताया गया है और कहा गया है की ऐसा करने से चंद्रमा रूठ जाता है और हमारा मन अशांत हो जाता है जिससे हमे बुरे सपने आने लगते हैं और हम चैन की नींद सो नहीं पाते |