साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने खास अंदाज़ में मनाया अपने माता पिता का जन्मदिन ,पेरेंट्स के लिए लिखा ये भावुक नोट
वर्तमान समय में साउथ इंडियन सितारों की लोकप्रियता भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों से कम नहीं है और साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार हैं जिन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में साउथ इंडियन सिनेमा को एक अलग पहचान दिलवाई है| आज हम बात करने जा रहे हैं साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की जो कि अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए भी जानी जाती है|
कीर्ति सुरेश अपने एक्सप्रेशन से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं और मौजूदा समय में कीर्ति सुरेश का नाम साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो चुका है| कीर्ति सुरेश ने अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अपने अभी तक के कैरियर में कीर्ति सुरेश ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है|
इन दिनों कीर्ति सुरेश अपने अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रही है हालांकि अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालकर एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देती और वहां त्यौहार और फंक्शन अपने परिवार के साथ ही सेलिब्रेट करती है|
इसी बीच कीर्ति सुरेश ने अपने माता-पिता का जन्मदिन बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और उनके साथ बिताए गए शानदार पलों की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर साझा की है जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है| सोशल मीडिया पर कीर्ति सुरेश के इन खास पलों की तस्वीरें इनके प्रशंसकों का दिल जीत रही है|
गौरतलब है कि कीर्ति सुरेश के पिता सुरेश कुमार और मां मेनका सुरेश दोनों ही साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सेलिब्रिटी है और जहां इनके पिता पेशे से एक प्रोड्यूसर हैं वही मां सीनियर एक्ट्रेस है| कीर्ति सुरेश के माता-पिता दोनों ने साथ में 15 नवंबर 2022 को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस खास मौके पर कीर्ति सुरेश ने अपने माता-पिता के जन्मदिन सेलिब्रेशन में शामिल होकर उनके इस दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया और सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने शादी की है|
सामने आई तस्वीरों में कीर्ति सुरेश अपने पेरेंट्स के साथ बेहद खुश नजर आए और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कीर्ति सुरेश ने अपने माता पिता को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दी हैं| इसके अलावा कीर्ति सुरेश ने एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि,” यह सबसे रोमांटिक कपल..लाइफ, लव, मुस्कुराहट और जन्मदिन साथ में मनाते हैं. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं अम्मा और अचा’.
कीर्ति सुरेश के प्रोफेशनल वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार मलयालम फिल्म वासी में देखा गया था और इस फिल्म में कीर्ति सुरेश एक वकील के किरदार में नजर आई थी . वही कीर्ति सुरेश चल रही साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही है और यह दोनों पहली बार एक साथ फिल्म भोला शंकर में नजर आएंगे|