5 साल बाद बूढ़ी मां से मिला बेटा, चल नहीं सकती थी तो कंधे पर उठाया और ले गया घुमाने, Video देख भर आएंगी आंखें
माता-पिता हम सभी के जीवन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और माता-पिता एक ऐसे इंसान होते हैं, जिन्हे हम दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। मां-बाप हमेशा ही अपने बच्चों को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं और हमारा जीवन हमारे माता-पिता की वजह से ही सफल हो पता है। माता-पिता पूजनीय हैं, जो हमें भगवान से भी बढ़कर सुख सुविधाएं प्रदान करते हैं। बच्चे किसी भी आयु के हों चाहे बूढ़े हो जाएं, पर माँ-बाप हमेशा उनकी फिकर करते रहते है।
इस जीवन का सबसे पवित्र तथा जन्म सिद्ध रिश्ता माता-पिता का ही होता है, पर कुछ बच्चे इस प्यार के रिश्ते को समझ नहीं पाते हैं। आजकल के समय में भी कुछ बच्चे ऐसे हैं, जो अपने बूढ़े माता-पिता की देखभाल करना तो दूर बल्कि उन्हें अपने साथ रखना भी पसंद नहीं करते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर बुजुर्गों को घर छोड़कर मजबूरन ओल्ड एज होम में रहना पड़ता है। लेकिन कहा जाता है कि बुढ़ापे में माता-पिता की सेवा करना चार धाम यात्रा करने के समान होता है।
आज भी बहुत से बच्चे देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर लगता है कि आज भी श्रवण कुमार की तरह माता-पिता पर प्यार लुटाने वाले बचे हैं। आज हम आपको केरल के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जब वह अपनी मां से 5 साल बाद मिला तो उनकी बातें सुनकर भावुक हो गया। जब उसे पता चला कि अम्मा ने घूमना बंद कर दिया है। साथ ही वह बहुत कमजोर हो गई है। यह सब देख कर व्यक्ति काफी भावुक हो गया। इसके बाद शख्स ने जो किया उसे देख आपकी भी आंखें भर आएंगी।
कलयुग का श्रवण कुमार!
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। भावुक कर देने वाली कहानी के वीडियो को @ officialhumansofkeralam नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में एक प्यार भरी कहानी भी बताई गई है, जिसमें यह लिखा गया है कि “बहुत साल पहले मैं अम्मा को स्विट्जरलैंड ले गया था और यूरोप की तमाम जगहें दिखाई थी। नई-नई जगहें देखकर वो काफी खुश हुई थीं। पर इसके बाद मुझे कोविड के कारण 5 साल तक भारत लौटने का मौका नहीं मिला।”