Site icon NamanBharat

KGF चैप्टर 2 बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, सलमान की फिल्म को पीछे छोड़ा

रॉकिंग स्टार एक्टर यश स्टारर फिल्म “केजीएफ: चैप्टर 2” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। “केजीएफ 2” ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म अपनी कमाई से नए नए कीर्तिमान रच रही है। बता दें कि यह फिल्म दुनियाभर में 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और तब से फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई गई है लेकिन इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी प्रशंसकों से जमकर प्यार मिल रहा है, जिसका सबूत फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है।

जी हां, केजीएफ 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। यश स्टारर इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने बीते बुधवार तक 343.13 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया है। कमाई के मामले में केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन से आगे सिर्फ दो फिल्में है “बाहुबली 2” और “दंगल”। इन दोनों फिल्मों के बाद केजीएफ चैप्टर 2 तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

तेलुगू सुपरस्टार प्रभास की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म “बाहुबली 2” के हिंदी वर्जन ने 510.99 करोड़ रुपए का व्यापार किया था। सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1027.84 करोड़ रुपए था। दुनियाभर में बाहुबली 2 की कुल कमाई की बात करें, तो वह 1810 करोड़ रुपए थी।

वहीं अगर हम आमिर खान स्टारर “दंगल” फिल्म की बात करें, तो इस फिल्म ने देशभर से 538.38 करोड़ रुपए का व्यापार किया था। जबकि इस फिल्म ने दुनियाभर में 2024 करोड़ रुपए तक कमाई की थी क्योंकि यह फिल्म चाइना में रिलीज हुई थी। चाइना को दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म मार्केट माना जाता है। इनफेक्ट बाहुबली 2 के भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन का क्रेडिट चाइनीज़ बॉक्स ऑफिस को ही जाता है।

आपको बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 में सुपरस्टार यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज और राव रमेश समेत कई बेहतरीन कलाकार लीड रोल में हैं और सभी कलाकारों के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म अब तक दुनिया भर में 926 करोड़ रुपए का व्यापार करने में सफल रही है। लेकिन यह फिल्म चीन में रिलीज नहीं की गई। यह फिल्म बहुत ही जल्द 1000 करोड़ रुपए के आंकड़े को छूने वाली है।

इंटरनेशनल टिकट खिड़की से 1000 करोड़ रुपए कमाने वाली केजीएफ चैप्टर 2 चौथी फिल्म बन जाएगी। इससे पहले “दंगल”, “बाहुबली 2” और हालिया रिलीज “आरआरआर” जैसी फ़िल्में यह कारनामा कर चुकी हैं। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित “आरआरआर” ने दुनिया भर से 1100 करोड़ रुपए का व्यापार किया है। केजीएफ चैप्टर 2 की अपार सफलता के बाद सुपरस्टार यश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। यहां देखिए वीडियो-

प्रशांत नील ने “केजीएफ: चैप्टर 2” का निर्माण किया है। प्रशांत नील और यश ने इस KGF फ्रैंचाइज़ को एक रीजनल बिग बजट फिल्म के तौर पर प्लान किया था। यश ने वेराइटी को दिए हाल ही के एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज में कन्नड़ा को छोटी फिल्म इंडस्ट्री के तौर पर देखा जाता था इसलिए उन्होंने इस फिल्म को ग्रैंड लेवल पर बनाया।

सुपरस्टार यश ने अपने इंटरव्यू में कमोबेश से यह बात साफ कर दी है कि केजीएफ फ्रैंचाइज़ की तीसरा भाग भी बन सकता है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version