पटना के खान सर ने सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा को भी रुला दिया, कहा- गरीबों से पैसे कैसे लूं…, Video वायरल

पटना के सबसे चर्चित टीचर खान सर को भला कौन नहीं जानता। शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा, जिसने खान सर का नाम ना सुना हो। यह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। खान सर को ऑनलाइन पढ़ाने का बहुत ही ज्यादा तजुर्बा है। खान सर के वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। दुनिया भर में खान सर के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।

खान सर तमाम युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके हैं, जिन्हें ना सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के युवा पसंद करते हैं और उनसे ज्ञान लेते हैं। इतना ही नहीं बल्कि खान सर की बताई गई बातों पर अमल भी करते हैं। इन दिनों खान सर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

दरअसल, हाल ही में खान सर “द कपिल शर्मा शो” में पहुंचे थे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। खान सर ने अपनी बातों से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। साथ ही कपिल शर्मा और अर्चना को भी भावुक किया है।

कपिल के शो में पहुंचे खान सर

ठेठ अंदाज में पढ़ाने वाले खान सर के चाहने वाले दुनिया भर में बहुत ज्यादा हैं गरीब हो या अमीर, सभी लोग आसानी से खान सर को सुनते हैं। अभी हाल ही में खान सर को “द कपिल शर्मा शो” में बतौर गेस्ट बुलाया गया। इस शो का प्रोमो भी इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। इस शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि खान सर अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर कपिल शर्मा के साथ ही अर्चना पूरन सिंह भी काफी भावुक नजर आ रही हैं। आखिर इस वायरल वीडियो के पीछे की कहानी में क्या कुछ है? चलिए हम आपको विस्तार में बताते हैं।

खान सर की बातों से भावुक हुए कपिल शर्मा

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि खान सर अपने छात्रों के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कपिल शर्मा शो मनोरंजन के लिए पूरे देश में जाना जाता है। लेकिन जब खान सर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे, तो वहां बैठे सभी भावुक हो जाते हैं। सभी लोग काफी इमोशनल नजर आते हैं। खान सर कहते हैं कि भारत की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC होती है, जिसकी तैयारी करने के लिए लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में दो से ढाई लाख रुपए फीस होती है।

खान सर आगे कहते हैं कि यूपीएससी की फीस ढाई लाख रुपए से घटाकर 7.5 हजार रुपए कर दिए हैं। यह भी कई लोगों के लिए एक सपना है। फीस भरने के लिए लोग बर्तन मांजते हैं। मजदूरी करते हैं। उनसे पैसे लेना भी गुनाह लगता है। खान सर कहते हैं कि एक लड़की उनके पास आई और उसने कहा कि सर आप शाम का बैच सुबह में कर दीजिए। खान सर कहते हैं कि यह तो संभव नहीं है क्योंकि सब इंडिविजुअल से बैच ट्रांसफर तो नहीं हो सकता।

सर खान आगे बताते हैं कि जब उन्होंने बैच का समय बदलने से मना किया तो लड़की बोली कि तब मैं नहीं आ पाऊंगी। जब खान सर उस लड़की से पूछते हैं कि बताओ तुम्हें क्या दिक्कत है? तब लड़की बोलती है कि मुझे शाम को किसी दूसरे के घर बर्तन मांजने जाना पड़ता है। खान सर फिर आगे कहते हैं एक लड़का नदी से बालू निकाल कर उसे बेचकर मेरे पास कोचिंग फीस लेकर आ गया।

जब मैंने उसके बारे में जानना चाहा तो उसने बताया कि मैं नदी से बालू निकालकर किनारे रखता हूं और जो इसके बदले में पैसे मिलता है उसी से फीस जमा करता हूं। खान सर बोलते हैं कि यह सब जानने के बाद फीस लेते वक्त मेरा हाथ कांप गया। खान सर की इन बातों को सुनने के बाद शो में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं।

यहां देखें वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा “खान सर के लिए बहुत सम्मान, एक इंजीनियर के रूप में, मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे अध्ययन के समय में बहुत कुछ सीखता हूं।” एक अन्य यूजर ने लिखा “सर, आपके जैसा होना चाहता हूं, इसलिए रोज पढ़ता हूं, गरीबों को पढ़ाना चाहता हूं।” इस वायरल वीडियो पर बहुत से लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।