कभी मामूली सी नौकरी करके करते थे घर का गुज़ारा, आज लाखों कमाते हैं ‘कपिल शर्मा शो’ के कीकू शारदा
टीवी जगत का हिट शो ‘ द कपिल शर्मा शो ‘ के आज देश विदेश में दीवाने देखने को मिल जाते है. इस शो ने बहुत ही कम समय में दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी है. बॉलीवुड से लेकर कई नमी हस्ती इस शो का हिस्सा रह चुके है. दिलचस्प बात है कि शो के सारे किरदार अपने दम पर इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हुए है. किसी भी किरदार का पहले से इंडस्ट्री में कोई बैकग्राउंड नहीं था और आज वे फर्श से अर्श तक पहुंच चुके है. आज हम उसी शो के ऐसे कलाकार के बारे में बात करेंगे जिनकी कहानी संघर्षों से भरी थी मगर आज वह करोड़ों के मालिक है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा के किरदार के बारे में. कीकू शो की जान कहे जाते है और सब उनके दीवाने है. बता दे की उनका असली नाम राघवेंद्र शारदा है जो एक बेहतरीन एक्टर भी है. अगर उनकी शुरुआती दौर की बात की जाए तो वह द कपिल शर्मा शो से जुड़ने से पहले हैं नौकरी किया करते थे. उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी कर अपनी हॉबी की तरफ ध्यान दिया उसी का नतीजा है कि वे आज इतने बड़े स्टार है. उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है लेकिन एक्टिंग का शौक उनमें भरपूर था. जिसका फल अपने आप मिल रहा है. एक समय में सिंपल लाइफ जीने वाले राघवेंद्र आज आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं और लग्जरी लाइफ जीते है.
हालांकि आज कीकु बहुत फैमस है मगर एक समय में उन्होंने बहुत संघर्ष देखा है. एक्टिंग का जुनून लेकर वह मुंबई तो आ गए लेकिन यहां उन्हें अपना खुद का खर्चा चलाने के लिए नौकरी करना पड़ी फिर उन्हें इंडस्ट्री में छोटे-मोटे काम मिलना चालू हो गए. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में टेलीविजन सीरियल हातिम में भी काम किया उनकी अदाकारी बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आई. इसके बाद उन्होंने कॉमेडी सीरियल FIR में भी काम किया जिससे वह बहुत फैमस हुए.
वहीं अपनी कामयाबी के बाद उन्हें कपिल शर्मा के साथ काम करना का भी मौका मिला और तबसे उन्हीं के साथ जुड़े हुए है. उन्होंने इस शो से काफ़ी दौलत और शोहरत प्राप्त हुई. यही कारण है कि आज वे अपने पूरे परिवार के साथ काफी ज्यादा आलीशान जिंदगी जीते हैं. उनके पास कई लक्जरी कार भी है. उन्होंने द कपिल शर्मा शो में अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों को खूब हंसाया है और सबका मनोरंजन किया है. खबरों के अनुसार वह 1 एपिसोड करने के लिए लगभग 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं.