Site icon NamanBharat

किशोर कुमार से तलाक लेने के बाद पत्नी ने कर ली थी मिथुन से शादी, गुस्से में गाना बंद कर दिया था सिंगर ने

फिल्म इंडस्ट्री के लोग अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. वहीं फिल्म जगत के सबसे फेमस गायक में से एक किशोर कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते आए है. अभिनय, गायिकी में एक्सपर्ट किशोर ने अपने जीवन में चार शादीयां रचाई थी लेकिन इतनी शादियां करने के बाद भी वे मन से खुद को अकेला फील किया करते थे. आपको बता दें कि एक जमाने में किशोर ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माए जाने वाले गानों को गाना बंद करवा दिया था. इसके कारण भी बहुत निजी बताए जाते हैं. चलिए आपको बताते वो वजह जिसके चलते किशोर ने मिथुन के लिए गाना बंद करवा दिया था.

मिथुन से शादी बनी नाराजगी की वजह

गौरतलब है कि किशोर कुमार ने कुल चार शादियां रचाई थी. उन्होंने पहली शादी 1950 में रूमा घोष से की थी. ये शादी 8 साल तक चल पाई और 1958 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. कहते है कि इस शादी के टूटने से पहले ही किशोर ने मधुबाला से शादी कर ली थी. मधुबाला दिल की मरीज थीं और घर वालों के विरोध के चलते किशोर को उनसे अलग होना पड़ गया. 1969 में मधुबाला का बीमारी के चलते देहांत हो गया था फिर 1976 में किशोर ने योगिता बाली से शादी रचा ली. लेकिन सिर्फ 2 साल में ही उनसे तलाक लेकर अलग हो गए थे. बता दें कि किशोर ने चौथी शादी लीना चंदावरकर से रचाई थी. वही योगिता ने इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती को जीवनसाथी बना लिया था. इस बात से किशोर कुमार, मिथुन चक्रवर्ती से नाराज हो गए थे. इतने नाराज हुए कि मिथुन के लिए गाने गाना ही छोड़ दिया था. उनकी यह नाराजगी करीब 3 साल तक जारी रही. फिल्म समय के साथ नाराजगी दूर होने लग गई.

करियर का अंतिम गाना ‘गुरु गुरु’

जाहिर है कि किशोर कुमार ने 1979 में आई फिल्म ‘सुरक्षा’ से मिथुन के लिए गाना शुरू कर दिया था हालाँकि मिथुन के लिए किशोर कुमार ने ‘फरेब’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘वक्त की आवाज’ जैसी फिल्मों में गाना गाया हुआ है. किशोर ने अपने करियर का आखिरी गाना ‘गुरु गुरु’ भी मिथुन के लिए ही गाया था. इससे पता चलता है कि आखिर में किशोर कुमार की नाराजगी दूर हो गई.

आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती अभी फिल्मों और टीवी शोज में एक्टिव दिखाई देते हैं. और हाल ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में भी भाग लिया था. वहीं हाल ही प्रदेश में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के जीत जाने के बाद हुई हिंसा पर मिथुन ने बोला,’ चुनाव के बाद बंगाल जल रहा है. कृपया हिंसा को रोकें, राजनीति से ज्यादा मानव जीवन महत्वपूर्ण है. कृपया उनके परिवारों के बारे में सोचें और हिंसा रोेक दें. शांति बनाए रखें’

Exit mobile version