स्कूल ड्रॉपआउट हैं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं इनकी पत्नी और बच्चे
यह बात हर कोई अच्छी तरह से जानता है कि फर्श पर पड़ा कोई असफल व्यक्ति कभी नजर नहीं आता है, हर कोई उगते हुए सूरज को सलाम करता है और अगर कोई व्यक्ति दोपहर के सूरज की तरह तप रहा हो तो सबकी आंखें चौंधिया देता है। कुछ ऐसी ही एक कामयाब शख्सियत का नाम है गौतम अडानी, जो एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे। एक समय ऐसा था जब घर की माली हालत खराब होने की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गई थी परंतु आज वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं।
जी हां, गौतम अडानी”अडानी ग्रुप” के मालिक हैं, जो अब दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत हैं। इन्होंने मुकेश अंबानी को भी पछाड़ दिया है और खुद एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के शेयर्स में 24 नवंबर 2021 को गिरावट देखने को मिली थी। वहीं दूसरी तरफ अडानी की संपत्ति में 1.39 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इसी कारण से अब मुकेश अंबानी नहीं बल्कि गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
भले ही आज “अडानी ग्रुप” के मालिक गौतम अडानी दुनिया के रईस लोगों में से एक हैं परंतु शायद ही किसी को इस बात की जानकारी होगी कि वह वास्तव में स्कूल ड्रॉप आउट हैं। जी हां, गौतम अडानी अहमदाबाद के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जब वह स्कूल में थे, तभी घर की आर्थिक परेशानियों की वजह से उनकी पढ़ाई छूट गई थी।
गौतम अडानी ने किसी भी परिस्थिति के आगे हार नहीं मानी और अपने जीवन में लगातार मेहनत करते रहे, जिसका परिणाम सभी लोगों के सामने है। भले ही गौतम अडानी ज्यादा पढ़े-लिखे हुए नहीं हैं परंतु उनकी पत्नी और बच्चे काफी एजुकेटेड हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गौतम अडानी की पत्नी और उनके बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं।
गौतम अडानी की पत्नी हैं डेंटिस्ट
गौतम अडानी ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले गौतम अडानी कभी अहमदाबाद के पोल इलाके के एक चॉल में रहा करते थे परंतु आज अडानी की कंपनी पावर सेक्टर से लेकर ऑयल, गैस, रियल स्टेट, एग्रीकल्चर जैसे तमाम क्षेत्र में फैली हुई है।
गौतम अडानी की शादी डॉ. प्रीति अडानी से हुई है, जो एक पेशेवर डेंटिस्ट हैं। वह अपने मेडिकल काम के अलावा “अडानी फाउंडेशन” का सारा काम देखती हैं। इस फाउंडेशन में बच्चों की शिक्षा से लेकर चैरिटी के तमाम काम में शामिल हैं। गौतम अडानी और प्रीति अडानी दो बच्चों करण अडानी और जीत अडानी के माता-पिता हैं। करण अडानी बड़े बेटे हैं और जीत अडानी छोटे हैं।
गौतम अडानी के बड़े बेटे हैं करण अडानी
आपको बता दें कि गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी ने अमेरिका की “पर्ड्यू यूनिवर्सिटी” से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की है। वह अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बिजनेस संभाल रहे हैं। मौजूदा समय में वह Adani Ports and SEZ Limited’ (APSEZ) के सीईओ के तौर पर कंपनी में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2013 में भारत के कॉर्पोरेट लॉ के दिग्गज वकीलों में से एक सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि श्रॉफ से विवाह किया था।
गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं जीत अडानी
अपने बड़े भाई करण अडानी की तरह ही उनके छोटे भाई जीत अडानी ने भी विदेश से ही पढ़ाई लिखाई की है। उन्होंने साल 2019 में “यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया” से इंजीनियर की पढ़ाई कर भारत वापस आ गए थे और वह अपने पिता गौतम अडानी के बिजनेस में साथ दे रहे हैं।
जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं गौतम अडानी
बता दें कि गौतम अडानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। अगर हम गौतम अडानी की संपत्ति के बारे में बात करें तो “ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स” के अनुसार, गौतम अडानी की वर्तमान समय में संपत्ति 89.1 बिलियन डॉलर बताई जाती है।