बच्चन परिवार की सम्पत्ति- ऐश्वर्या-अभिषेक से कहीं ज़्यादा अमीर हैं जया और अमिताभ बच्चन, कई करोड़ों की है सिर्फ एक अंगूठी
बच्चन परिवार बॉलीवुड के सबसे ताकतवर परिवारों में से एक है। बच्चन परिवार का पूरे बॉलीवुड में सिक्का चलता है। पिछले करीब चार दशकों से अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वहीं, उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या राय बच्चन भी काफी लंबे समय से फिल्मों में सक्रिय हैं। अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन राज्यसभा सांसद है। आज हम इसी ताकतवर परिवार की सम्पत्ति के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
ऐश-अभिषेक की से ज़्यादा है जया-अमिताभ की कमाई-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या बच्चन से ज़्यादा कमाई जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की है। जहां जया और अमिताभ का कुल नेट वर्थ 2800 करोड़ रुपए है। इस एवरग्रीन जोड़े के पास जलसा और प्रतीक्षा नाम से दो बंगले हैं। ये दोनों ही बंग्ले मुंबई में हैं। सिर्फ मुबंई ही नहीं बल्कि भोपाल, पुणे, अहमदाबाद और फ्रांस में इनकी सम्पत्ति है।
जया के पास 62 करोड़ के गहने
बता दें कि जया बच्चन फिलहाल राज्यसभा सांसद है लेकिन इन्होंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर की थी। राजनीति में कदम रखने के दौरान उन्होंने अपनी कुल प्रोपर्टी 1000 करोड़ रुपए बताई थी। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि जया और अमिताभ के पास 12 गाड़ियों के साथ साथ 62 करोड़ रुपए के गहने भी हैं।
अभिषेक-ऐश्वर्या की कमाई-
वहीं, अगर उनके पुत्र और पुत्रवधू की बात करें तो अभिषेक का फिल्मी करियर कुछ खास सफल नहीं है लेकिन अभिषेक एक अच्छे बिजनेसमैन है। इसीलिए उनकी इनकम का मेन सोर्स बिजनेस है। अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक और इंडियन सुपर लीग की चेन्नईन एफसी के को-ऑनर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक की नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए के आसपास है। इसके अलावा उनके पास जगुआर एक्सजे, मर्सिडीज बेंज एस500, बेंटले सीजीटी, रेंज रॉवर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। साथ ही उनके नाम बांद्रा का एक अपार्टमेंट भी है।
बच्चन खानदान की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन की कमाई का ज़रिया फिल्में, कमर्शियल प्रोजेक्ट्ल और कॉन्ट्रेक्ट्स हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या कई बड़ी ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। उनकी नेट वर्थ 250 रुपए करोड़ है। साथ ही वे मर्सिडीज एस500, बेंटले सीजीट, सेंचुरी फॉल्स में विला, दुबई में एक अपार्टमेंट की मालकिन हैं।
जब दिवालिया हुआ था बच्चन परिवार-
हालांकि बच्चन परिवार को एक ऐसे भी दौर से गुज़रना पड़ा जब वे पाई-पाई के मोहताज हो गए थे। ये बात साल 2000 की है, उस दौरान अमिताभ बच्चन पूरी तरह से कर्ज़ में डूब गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनपर 90 करोड़ का कर्ज़ था। ना ही उनके पास फिल्में थी और ना ही अन्य कोई प्रोजक्ट्स। उनकी कंपनी ABCL (अमिताभ बच्चन कॉपरेशन लिमिटेड) बंद होने वाली थी। आलम ये था कि उन्हें लगातार धमकियां भी मिलने लगी थी।
कौन बनेगा करोड़पति से बदली किस्मत-
जहां हम कौन बनेगा करोड़पति शो के ज़रिए आम लोगों की किस्मत बदलते देखते हैं। वहीं इसी शो ने अमिताभ बच्चन की भी किस्मत बदल दी थी। स्टार प्लस ने अमिताभ बच्चन को इस शो को होस्ट करने का ऑफर दिया। अमिताभ ने इसके लिए हां कर दी और ये उनकी ज़िंदगी का एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।