ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को भला कौन नहीं जानता। इनकी पहचान पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता के रूप में होती है। ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी (BJP) से राज्यसभा सांसद केंद्र बने और अब वह केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिंधिया राजपरिवार के वारिस हैं और इनका नाम देश के सबसे रईस सांसद की लिस्ट में आता है।
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सबसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उसके पश्चात यह राजनीति के क्षेत्र में उतर आए थे। उन्होंने कांग्रेस के साथ राजनीति में कदम रखा था लेकिन बाद में साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की पार्टी को छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया और उसके करीब साल भर बाद वह केंद्रीय मंत्री भी बन गए हैं।
देश के सबसे चर्चित राजघराने परिवार से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया करोड़ों-अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में कितने जवाहरात मिले और उनकी कुल संपत्ति क्या है? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का घराना राजशाही है। यह ग्वालियर के उस राजघराने से ताल्लुक रखते हैं, जिसने कभी यहां पर राज किया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के दादाजी का नाम जीवाजीराव सिंधिया है और यह सिंधिया राजघराने के अंतिम मराठा महाराजा थे।
मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों पर इस राजघराने का शासन हुआ करता था। बता दें कि सिंधिया राजघराने में काफी लंबे समय से संपत्ति को लेकर वाद विवाद चलता रहा है। सबसे पहले संपत्ति को लेकर माधवराव सिंधिया अपने परिवार के सदस्यों से ही लड़ाई लड़ा करते थे परंतु अब यह लड़ाई ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं।
अगर हम ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरे दिया था, जिसके अनुसार वह करीब 375 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति के मालिक हैं।
अगर हम ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार देखें तो उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था उसमें उन्होंने यह बताया था कि उनकी इस कुल संपत्ति में पिता और परिवार से विरासत में मिली संपत्ति भी शामिल है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा जो हलफनामा बताया गया था उसके अनुसार जवाहरात और गहनों की कीमत की बात करें तो उनके पास करीब यह सब 12 करोड़ रूपए की है, जो उनको विरासत में प्राप्त हुई है।
इतना ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी बताया था कि उनके पास 9 कैरेट के सोने के कप है जिसकी कीमत उन्होंने 50 लाख रुपए बताई थी। इसके साथ ही उनके पास करीब 20 हजार रूपए का सिगरेट मिला था, जिसको रखने का केस भी उनके ऊपर लगा हुआ है।
बताते चलें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी राजे ने 12 दिसंबर 1994 को विवाह किया था और यह दोनों एक बेटा और एक बेटी के माता-पिता हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया बहुत ही लोकप्रिय एवं जनकल्याण वाले स्वभाव के राजनेता हुआ करते थे और उनकी माता माधवी राजे सिंधिया अपने पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया से बहुत प्यार करती हैं।