Site icon NamanBharat

ये हैं भारत के टॉप कारोबारियों के दामाद जो अब संभाल रहे हैं इनका बिजनेस

भारत में ना जितने कितने ही उद्योगपति हैं जो अक्सर चर्चा में रहते हैं। ऐसे में हम काराबारी घरानों की बिजनेस डील्स के बारे में बखबूी जान पाते हैं लेकिन उनकी निजी ज़िदंगी, पारिवारिक रिश्तों के बारे में नहीं जा पाते। कई उद्योगपति ऐसे हैं जिनके साथ बिजनेस में उनके दामाद भी शामिल होते हैं। हाल ही में देश की दिग्गज आईटी कंपनी के संस्थापक शिव नाडर ने अपने दामाद को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, शिव नाडर ने अपने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया और अपनी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को ये पद सौंपा। इसके साथ ही अपने दामाद को भी अहम ज़िम्मेदारियां दी। चलिए जानते हैं देश के टॉप कारोबारी और उनके दामाद के बारे में-

मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल-

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को हर कोई जानता है। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने पीरामल ग्रुप के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल से शादी की है। हालांकि ईशा अंबानी शादी के बाद भी अपने पिता के रिलायंस ग्रुप में अहम जिम्मेदारी निभा रही है। बता दें कि पीरामल ग्रुप का दवा कारोबार है और हेल्थकेयर सलुशन से लेकर ड्रग्स डिस्कवरी में थी इस ग्रुप का बड़ा नाम है।

नारायणमूर्ति के दामाद ऋषि सुनक-

साल 2020 में ही भारतीय मूल के राजनेता ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया गया था। ऋषि सुनक को सब जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि सुनक इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। ऋषि सुनक की शादी नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है।

शिव नाडर के दामाद शिखर मल्होत्रा-

शिखर मल्होत्रा शिव नाडर के दामाद हैं। शिव नाडर दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक है। शिखर मल्होत्रा की शादी रोशनी नाडर से हुई है। हाल ही में रोशनी को एचसीएल का चेयरमैन बनाया गया है। शादी से पहले शिखर मल्होत्रा होंडा ऑटो कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम करते थे। लेकिन शादी के बाद वे भी शिव नादर फाउंडेशन में उनकी हेल्प करते हैं। फिलहाल, शिखर को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर बनाया गया है। इसके अलावा शिखर नाडर परिवार की स्कूल चेन के सीईओ भी हैं। बता दें कि रोशनी नादर मल्होत्रा को फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं।

केपी सिंह के दामाद टिम्मी सरना-

मशहूर बिल्डर कंपनी डीएलएफ को आज कौन नहीं जानता, इस कंपनी के प्रमुख हैं केपी सिंह। केपी सिंह के दामाद का नाम टिम्मी सरना है। इनकी केपी सिंह की बेटी पिया से शादी हुई है। टिम्मी सरना शादी से पहले अपना फैमिली एक्सपोर्ट बिजनेस संभालते थे। फिलहाल वे डीएलएफ ब्रैंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

मोइन कुरैशी के दामाद अर्जुन प्रसाद-

देश के सबसे बड़े मीट कारोबारियों में शुमार मोइन कुरैशी के नाम से ज़्यादातर लोग वाकिफ है। लेकिन कोई नहीं जानता कि इनके दामाद अर्जुन प्रसाद है। अर्जुन प्रसाद ने मोइन कुरैशी की बेटी पर्निया कुरैशी से शादी की है। दोनों पति-पत्नी अब ओमान में रहते हैं और एक क्लोथिंग कंपनी चला रहे हैं। पर्निया बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है। बता दें कि कुछ समय पहले मोइन कुरैशी विवादों का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Exit mobile version