चांदी का छल्ला पहनने के एक नहीं बल्कि कई हैं फायदे, इस तरीके से करें धारण चमक जाएगा भाग्य
इस संसार में हर किसी मनुष्य का जीवन बहुत कठिन है। कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसका जीवन हमेशा खुशहाल व्यतीत हो। जीवन में सुख-दुख का आना जाना लगा रहता है। हर कोई इंसान अपने जीवन को सुखी बनाने की कोशिश करता है परंतु ना चाहते हुए भी बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि व्यक्ति की कुंडली में मौजूद ग्रहों की प्रतिकूल दशाओं के चलने से जीवन में समस्या खड़ी होने लगती है। ऐसी स्थिति में बहुत से लोग ऐसे हैं जो ज्योतिष शास्त्र की मदद से अपने जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं।
ज्योतिषशास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिनको अगर व्यक्ति अपनाता है तो वह खराब ग्रहों की स्थिति को शुभ बना सकता है और जल्द से जल्द जीवन के संकट दूर हो सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से लाल किताब के अनुसार चांदी का छल्ला पहनने के फायदे के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो अपनी उंगली में छल्ला पहनते हैं परंतु अगर आप ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छल्ला पहनते हैं तो इससे आपके जीवन की कई परेशानियों का समाधान हो सकता है। लाल किताब के अनुसार व्यक्ति को उंगली में बिना जोड़ वाला चांदी का छल्ला धारण करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं आखिर चांदी का छल्ला पहनने के क्या लाभ हैं और इसको कब और कैसे पहने।
जानिए उंगली में चांदी का छल्ला पहनने के क्या लाभ होते हैं
सूर्य और शनि की स्थिति होती है मजबूत
अगर कोई व्यक्ति बिना जोड़ वाला चांदी का छल्ला धारण करता है तो इससे सूर्य और शनि की स्थिति मजबूत होती है, जिससे आपके भाग्य में वृद्धि होती है। जिन लोगों को अपनी किस्मत का साथ नहीं मिल पा रहा है उनको बिना जोड़ वाला चांदी का छल्ला जरूर पहनना चाहिए। इससे भाग्य आपका साथ देने लगेगा और आपके सभी कार्य समय पर आसानी से जल्द पूर्ण होंगे।
शुक्र ग्रह के साथ-साथ बुध ग्रह से मिलेगा शुभ प्रभाव
अगर आप चांदी का छल्ला पहनते हैं तो इससे आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। आपको बता दें कि बुध ग्रह शुक्र ग्रह का मित्र होता है, ऐसी स्थिति में अगर आप चांदी का छल्ला पहनते हैं तो आपकी कुंडली में बुध ग्रह भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा। शुक्र और बुध ग्रह आपस में मिलकर जीवन में सुख-समृद्धि, सौंदर्य और बुद्धिमता जैसी चीजों में वृद्धि करता है। चांदी का छल्ला पहने में से करियर में सकारात्मक फल की प्राप्ति होती है और अच्छी नौकरी मिलती है।
विवाह में आ रही समस्या होगी दूर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति कमजोर है तो इसके कारण विवाह में समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। ऐसी स्थिति में चांदी का छल्ला पहनकर उस परेशानी को दूर किया जा सकता है। अगर किसी लड़की के विवाह में समस्या आ रही है तो उसको अपने बाएं हाथ में चांदी का छल्ला पहनना चाहिए और लड़कों को दाएं हाथ में पहनना चाहिए। ऐसा करने से बहुत ही जल्द विवाह के योग बनेंगे। इतना ही नहीं बल्कि शादीशुदा लोग अगर चांदी का छल्ला धारण करते हैं तो इससे दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं।
राहु दोष दूर होता है
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु दोष है तो ऐसी स्थिति में चांदी का छल्ला पहनना फायदेमंद साबित होगा। ऐसा करने से व्यक्ति का मन शांत रहता है और उसको क्रोध भी बहुत कम आता है।
जानिए कब और कैसे चांदी का छल्ला पहने?
आपको बता दें कि कुंडली में चंद्र, शुक्र, शनि, सूर्य, राहु और बुध दोष होने पर किसी भी ज्योतिष से सलाह लेने के बाद ही चांदी के छल्ले का धारण कीजिए। यह छल्ला धारण करने का शुभ दिन सोमवार माना गया है।