रणदीप हुड्डा एक ऐसे अभिनेता है जो बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। रणदीप हुड्डा ने अपने फिल्मी करियर में सिर्फ 32 फिल्मों में अभिनय किया है और यह दो दशक बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिता चुके हैं। 20 अगस्त को रणदीप हुड्डा अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज हम आपको उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन से जुड़े हुए कुछ किस्सों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
हरियाणा के रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने हर रोल में जान डाल देते हैं। वह चाहे किसी फिल्म में लीड रोल में हो या फिर सपोर्टिंग, एक्टर अपने अभिनय की छाप वह हमेशा छोड़ जाते हैं। 20 साल से ज्यादा का समय वह बॉलीवुड में बिता चुके हैं। रणदीप हुड्डा की पहली फिल्म साल 2001 में “मानसून वेडिंग” आई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक NRI की भूमिका निभाई थी। रणदीप हुड्डा के लिए इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाना इतना आसान नहीं था। रणबीर हुड्डा का यह सफर काफी संघर्षों से भरा रहा है।
रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। उनके पिता जी का नाम रणबीर हुड्डा है जो पेशे से एक सर्जन थे और उनकी मां का नाम आशा देवी है जो सोशल वर्कर थीं। जब रणदीप हुड्डा की उम्र 8 साल की थी तो उनको परिवार ने एमएनएसएस बोर्डिंग स्कूल सोनीपत भेज दिया था। वहीं से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की और उसके बाद उनका दाखिला प्रतिष्ठित आरके पुरम दिल्ली में हुआ। उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए रणदीप हुड्डा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में चले गए थे।
रणदीप हुड्डा ने वहां पर मार्केटिंग और मास्टर्स इन बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। ऐसा बताया जाता है कि आस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने के दौरान वह अपना जेब खर्च निकालने के लिए चाइनीस रेस्टोरेंट में काम करते थे। इतना ही नहीं बल्कि गाड़ियां भी उन्होंने साफ़ की और टैक्सी भी चलाई थी। जब वह 2 साल बाद भारत वापस आए तो उनको एयरलाइंस के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में नौकरी मिल गई।
अगर हमारे रणदीप हुड्डा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म “मानसून वेडिंग” से की थी। इस फिल्म के अंदर उन्होंने एनआरआई का किरदार निभाया था। ऐसा बताया जाता है कि अपने ऑस्ट्रेलियन एक्सेंट की वजह से उनको फिल्म में रोल मिला था। मानसून वेडिंग में उनका किरदार दमदार था और इस फिल्म के 4 साल बाद उनको दूसरा प्रोजेक्ट मिला। इस बार उन्हें रामगोपाल वर्मा के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ था।
साल 2005 में अंडरवर्ल्ड पर आई फिल्म डी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और इसी फिल्म से रणदीप हुड्डा ने अच्छी खासी पहचान बनाई। इस फिल्म के बाद रणदीप हुड्डा के करियर में एक टर्निंग प्वाइंट आया। दाऊद के किरदार पर बनी इस फिल्म ने रणदीप हुड्डा को स्टार बना दिया था। उसके बाद कभी भी अभिनेता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। रणदीप हुड्डा 32 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ भी उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है। रणदीप हुड्डा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। दुनिया भर में अभिनेता के अभिनय को पसंद करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है।
आपको बता दें कि फिल्म “सरबजीत” के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना वजन बहुत ज्यादा कम कर लिया था। जब उनकी तस्वीरें रिलीज हुई थी तब कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा था कि यह रणदीप ही हैं। खबरों के अनुसार ऐसा भी बताया जाता है कि वजन जरूरत से ज्यादा कम होने की वजह से रणदीप हुड्डा शूटिंग के दौरान ही बेहोश भी हो गए थे। सरबजीत फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा को स्टारडस्ट बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है।