अपने से 19 साल छोटी लड़की से इसीलिए की थी संजय दत्त ने शादी, फिल्मी है संजू-मान्यता की प्रेम कहानी
कहते हैं कि अगर पति-पत्नी में उम्र का अंतराल हो तो अंडरस्टैंडिंग और कंपेटिबिलिटी अच्छी होती है। कुछ आंकड़े कहते हैं कि ये फर्क सिर्फ 3-4 साल का होना चाहिए ताकि शादीशुदा जिंदगी बेहतर बनी रहें। लेकिन संजय दत्त और मान्यता का रिश्ता इस बात को दरकिनार करता है। क्योंकि दोनों में 19 साल का अंतर है लेकिन अंडरस्टैंडिंग, कंपेटिबिलिटी और कैमस्ट्री शानदार है। यूं तो संजू बाबा की ज़िदंगी में कई लड़कियां आई और चली गई मगर मान्यता के साथ उनकी सबसे खास बॉन्डिंग है। मान्यता ने 22 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मनाया है। चलिए जानते हैं संजय दत्त और मान्यता की लव स्टोरी।
ऐसे हुई संजय दत्त और मान्यता की मुलाकात-
दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। मान्यता एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और जन्म के समय उनका नाम दिलनवाज शेख रखा गया था। वे दुबई में पली बढ़ीं और इंडस्ट्री में आने पर अपना नाम बदलकर सारा खान कर लिया। लेकिन बाद में केआरके की फिल्म देशद्रोही में उनका स्क्रीन नेम मान्यता पड़ा। मान्यता एक सफल बॉलीवुड अभिनेत्री बनना चाहती थी लेकिन उनका बॉलीवुड फिल्मों में ज़्यादा काम नहीं मिला। उनके बाद उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों की तरफ रूख किया। जिसके बाद उनको लवर्स लाइक अस फिल्म में काम मिला। इत्तेफाक था कि संजय दत्त ने उस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीद लिए थे। और फिर इसके बाद दोनों की मुलाकातें होने लगी। फिल्म से संबंधित मीटिंंग्स में मान्यता ही संजय दत्त से मिलने जाया करती थी।
2008 में हुई शादी-
धीरे-धीरे दोनों की फोन पर बाते शुरू हुई और फिर घर आने जाने का सिलसिला। मान्यता जब भी संजू बाबा के घर होती थी तो हमेशा उन्हें अपने हाथ से कुछ-कुछ बनाकर खिलाया करती थी। उनका ख्याल रखती थी। कारण शायद यही था कि मान्यता, संजय दत्त को पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठी थी। लेकिन उस वक्त संजय एक जूनियर आर्टिस्ट नाडिया दुरानी को डेट कर रहे थे। नाडिया उनके क्रेडिट्स कार्ड्स से खूब शॉपिंग किया करती थी लेकिन वहीं मान्यता बिना किसी मांग के उनका ख्याल रखती थी। धीरे-धीरे संजय दत्त को भी मान्यता से लगाव होने लगा। और फिर दोनों ने साल 2008 में शादी कर ली।
19 साल का फासला-
संजय दत्त और मान्यता दत्त ने मीडिया और फैंस से कहीं दूर जाकर शादी की। मान्यता की उम्र उस वक्त 31 साल थी और संजय दत्त 50 साल के थे। चूकि दोनों की उम्र में काफी फासला था इसीलिए संजय दत्त का परिवार उनकी शादी के खिलाफ भी था। मान्यता की पहली शादी मेराज उरर्हमान से हुई थी। लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था।
दो बच्चों के साथ खुशहाल है परिवार-
साल 2010 में मान्यता दत्त ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। शरान और इकरा संजय दत्त-मान्यता के बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों ही अपने परिवार की खूबसूरत फोटो शेयर करते हैं। संजय दत्त और मान्यता की जोड़ी एक साथ बेहद खूबसूरत लगती है और इनका खुशहाल परिवार देख हर किसी के चेहरे पर खुशी आ जाती है।