Site icon NamanBharat

90’s के फ़ेमस टीवी शो “चंद्रकांता” के इन 7 कलाकारों ने अपने अभिनय से बनाई थी दर्शकों के दिलों में जगह, जानें कहां हैं अब

90 के दशक के ऐसे बहुत टीवी शोज रहे हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आते थे। उन्ही 90’s के टीवी के मशहूर शो में से एक “चंद्रकांता” (Chandrakanta) था। “चंद्रकांता की कहानी, ये माना है पुरानी…” जैसे ही यह गाना उस समय के दौरान टीवी पर बजता था तो बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी टीवी सेट के सामने आकर बैठ जाया करते थे, जिन लोगों के घर में टीवी नहीं था, वह दूसरों के घर में जाकर चंद्रकांता शो को देखना बिल्कुल भी नहीं भूला करते थे।

चंद्रकांता से लेकर कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह तक शो के सभी किरदारों को लोगों ने अपने दिलों में जगह दी थी। मौजूदा समय में भी यह कलाकार और उनके किरदार लोगों के जहन में खास छाप छोड़े हुए हैं।

रहस्य, तिलिस्म और अजूबों से भरा यह सीरियल दूरदर्शन पर 1994 से 1996 के बीच प्रदर्शित किया गया था। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से चंद्रकांता के सभी खास किरदारों के रोल प्ले करने वाले स्टार्स के अब की तस्वीरों को दिखाने वाले हैं।

कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह- शाहबाज ख़ान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहबाज ख़ान (Shahbaz Khan) ने चंद्रकांता में कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह का किरदार निभाया था। उसके बाद शाहबाज ख़ान कई सीरियल और फ़िल्मों में भी नजर आए थे।

क्रूर सिंह- अखिलेंद्र मिश्रा

आप सभी लोगों को चंद्रकांता सीरियल के क्रूर सिंह का किरदार तो अच्छी तरीके से याद ही होगा। भला यह किरदार कौन भूल सकता है। क्रूर सिंह का मशहूर डायलॉग “यक्कू” तो सबकी जुबां पर चढ़ा हुआ था। शो में क्रूर सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम अखिलेंद्र मिश्रा है। अब यह बॉलीवुड में एक्टिव हैं और कई टेलिविजन शोज और फिल्मों के हिस्सा भी रह चुके हैं।

बद्रीनाथ- इरफ़ान ख़ान

चंद्रकांता में पंडित बद्रीनाथ का किरदार दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irfan Khan) के द्वारा निभाया गया था। शो में बद्रीनाथ का किरदार भी लोगों के दिलों में आज भी बसा हुआ है।

पंडित जगन्नाथ- राजेंद्र गुप्ता

इस शो में पंडित जगन्नाथ का किरदार एक्टर और डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता (Rajendra Gupta) ने निभाया था। यह किसी का भी भविष्य पासा फेंक कर बता देते थे। दर्शकों द्वारा इनको काफी पसंद किया गया था। फिलहाल में यह फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

महाराज शिवदत्त- पंकज धीर

धारावाहिक चंद्रकांता में चुनारगढ़ के राजा शिवदत्त का किरदार मशहूर अभिनेता पंकज धीर (Pankaj Dheer) ने निभाया था। इस धारावाहिक के बाद इन्होंने महाभारत टीवी सीरियल में करण का रोल भी निभाया था।

रानी कलावती- दुर्गा जसराज

रानी कलावती का किरदार चंद्रकांता में दुर्गा जसराज (Durga Jasraj) के द्वारा निभाया गया था। यह मशहूर शास्त्रीय गायक जसराज जी की बेटी हैं। उनके रोल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस धारावाहिक के बाद इन्हें कई फिल्म और सीरियल्स में देखा जा चुका है।

राजकुमारी चंद्रकांता- शिखा स्वरूप

चंद्रकांता सौ में विजयगढ़ की राजकुमारी चंद्रकांता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शिखा स्वरूप (Shikha Swaroop) हैं। भले ही बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की दुनिया से शिखा स्वरूप दूर हैं परंतु एक समय ऐसा भी था जब चंद्रकांता अपने करियर की बुलंदियों पर पहुंच चुकी थीं।

 

 

 

Exit mobile version