इस वजह से KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने छोड़ी कप्तानी, गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कही ये बात
आईपीएल 2020 के 13 वें सीजन में कई युवा खिलाड़ी अपने आपको साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं इस सीजन में ऐसे बहुत से मामले देखने को मिल रहे हैं जो काफी चिंता का विषय हैं, जी हां, आईपीएल 2020 के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अनुभवी कप्तान दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। आखिर दिनेश कार्तिक ने यह फैसला क्यों लिया? इसके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि टीम के शुरुआती मुकाबलों में औसत प्रदर्शन के बाद उनकी कप्तानी की काफी आलोचना की जा रही थी, जिसके पश्चात दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले योन मोर्गन को कोलकाता की कप्तानी का जिम्मा दिए जाने की सिफारिश की।
खबरों के अनुसार ऐसा भी बताया जा रहा है कि कप्तानी में टीम को वांछित सफलता नहीं दिला पाने के कारण दिनेश कार्तिक ने इतना बड़ा निर्णय लिया है। कोलकाता की तरफ से भी सोशल मीडिया पर इस बात की का ऐलान कर दिया गया है कि अब केकेआर (KKR) टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक के स्थान पर इयोन मोर्गन संभालने वाले हैं।
दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन ने साथ मिलकर इस टूर्नामेंट में अच्छा काम किया
? “DK and Eoin have worked brilliantly together during this tournament and although Eoin takes over as captain, this is effectively a role swap,” says CEO and MD @VenkyMysore #IPL2020 #KKR https://t.co/6dwX45FNg5
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 16, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया गया था कि “दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन ने साथ मिलकर इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा काम किया है और अब कप्तानी की जिम्मा इयोन मोर्गन ही संभालेंगे। यह एक दूसरे की भूमिका को बदलने जैसा ही होगा।”
गौतम गंभीर ने किया ट्वीट
It takes years to build a legacy but a minute to destroy it.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 16, 2020
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने एक ट्वीट के माध्यम से यह लिखा है कि “किसी विरासत को बनाने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन उसे खराब करने में एक मिनट लगता है।” जब गौतम गंभीर ने यह ट्वीट किया तो काफी लोगों के मन में यह विचार उत्पन्न हुआ कि उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। आपको बता दें कि केकेआर टीम के सह-मालिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान हैं जो कोलकाता नाइट राइडर्स के पिछले कुछ मैचों में स्टेडियम में दिखाई दिए थे।
दिनेश कार्तिक के फैसले का किया सम्मान
बता दें कि टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने यह कहा है कि “हम खुशकिस्मत हैं कि हमें डीके (दिनेश कार्तिक) जैसा नेतृत्वकर्ता मिला, जिन्होंने हमेशा टीम को पहले रखा, किसी के लिए भी इस तरह का फैसला लेना काफी मुश्किल होता है। हम खुद भी उनके इस फैसले से हैरान है, लेकिन उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं।”
अगर हम दिनेश कार्तिक की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में अब तक 7 मैचों में 108 रन बनाए हैं, जिनमें से एक अर्धशतक शामिल है। अपने आईपीएल करियर में दिनेश कार्तिक ने 189 मैचों में 19 अर्धशतकों की सहायता से कुल 3762 रन बनाए हैं। अगर इस सीजन के में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन की बात की जाए तो सात मैचों में से चार मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है। बाकी तीन मैचों में इनको हार का सामना करना पड़ा। टीम पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर है।