Site icon NamanBharat

NRI लकड़े ने शादी के 15 दिन बाद लड़की को दिया धोखा ,फिर उसने गम को ताकत बना बनी IAS ,जाने पूरी कहानी

इस दुनिया में शादी का बंधन  सबसे पवित्र  बंधन माना जाता है और  कहा जाता है की शादी का बंधन सात  जन्मो का होता है और इस रिश्ते में अगर पति पत्नी एक दुसरे को अच्छे से समझते है और एक दुसरे पर अटूट भरोसा  करते है तब तो ये रिश्ता सभी रिश्तों में सबसे खुबसूरत रिश्ता बन जाता है  पर कभी कभी पति पत्नी के बीच आपसी समझ न होने की वजह से इस रिश्ते में खटास आ जाती है जिस वजह  से कभी कभी पति पत्नी को एक दुसरे से अलग  हो जाते है |

आज हम आपको एक ऐसा ही  वाकया बताने जा रहे है जिसमे एक लड़की जिसका नाम कोमल गणात्रा है की बहुत ही धूमधाम से शादी होती है पर उसकी शादी महज 15 दिन के बाद ही टूट जाती है  और पति ने उसे छोड़ दिया  और इस हालात में जब लड़की का साथ  उसके पति ने शादी में मात्र 15 दिन में हो छोड़ दिया तब वो इस मुश्किल की घडी में टूटने के बजाय अपने ही गम को ही अपनी ताकत बना  कर मुश्किलों से लड़ने के लिए खुद को तैयार  और भारतीय प्रशासनिक सेवा में कामयाबी हांसिल कर खुद की अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है |

बता दे कोमल गणात्रा गुजरात  के अमरेली जिले की रहने वाली है और आज कोमल ने अपनी लगन और मेहनत से जो मुकाम हांसिल किया है उसके बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है और आज कोमल का नाम गुजरात  में बच्चे के जुबान पर छाया हुआ है |बता दे  कोमल  का जन्म सन 1982 में हुआ था और कोमल ने अपनी पढाई गुजरात से ही पूरी की है  और इन्होने ओपन यूनिवर्सिटी ने अपना ग्रेजुएशन  कम्पलीट किया है  और आज कोमल वर्तमान में आईआरएस पद कर कर्यरत है

बता दे 26 साल की  कोमल की शादी 26 साल के एक एनआरआई   लडके से हुई थी जिसका नाम शैलेश है और शैलेश न्यूजीलैंड के रहने वाले है और जब कोमल की शादी शैलेश से हुई थी तब कोमल  के परिवार वालों के साथ साथ कोमल ने भी  विदेश में जिंदगी बिताने के कई रंगीन  सपने संजोये थे पर किसे पता था की कोमला के ये सपने बस 15 दिन में टूट कर बिखर जायेंगे  जो कोमल को पूरी तरह से हिला कर रख दिया पर कोमल ने हार नहीं मानी अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गयी |

कोमल की जिंदगी में जब  साल 2008 में शैलेश की एंट्री हुई तब उसी साल  कोमल ने गुजरात लोक सेवा आयोग की परीक्षा  भी क्लियर कर लि थी पर जब कोमल की शादी एनआरआई  शैलेश के साथ तय हो गयी तब शैलेश ने कोमल से कहा की वो ये सरकारी नौकरी न करें बल्कि शादी  के न्यूजीलैंड में चलकर घर बसाये और कोमल उस वक्त शैलेश से प्यार करने लगी थी इस वजह से उन्होंने  शैलेश की बात मानी लि और अपनी गुजरात लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू  छोड़ दिया और इतनी अच्छी सरकारी नौकरी हाँथ में आने के बाद बिह कोमल ने बस शैलेश के प्यार की खातिर उसे ठुकरा दी|

वही जब शादी के 15 दिन के बाद शैलेश ने कोमल को छोड़ दिया तब वो मायके  मे आकर रहने लगी क्योंकि ससुराल वाले भी उन्हें ताना मारते थे और फिर कोमल ने अपना जीवन अपने दम पर बिताने  का फैसला किया और प्रतियोगी परीक्षा की तयारी में जी जान से जुट गयी  और आज कोमल वर्तमान में रक्षा मंत्रलालय नई दिल्ली में एडमिनिस्‍ट्रेट‍िव ऑफिसर  के पद पर कार्यरत है  और आज कोमल एक बच्चे की माँ भी है और अपनी जिंदगी ख़ुशी ख़ुशी बिता रही है |

वही मीडिया के एक  इंटरव्यू में कोमल ने कहा थी की ,हमे ये लगता है की शादी हमे परिपूर्ण बनाती है पर ऐसा कुछ भी नही है क्योंकि एक लड़की की जिंदगी में शादी ही सबकुछ नहीं होता उसकी  जिंदगी में करने के लिए बहुत कुछ है और  अगर एक लड़की में हिम्मत हो तो वो  अपनी जिंदगी खुद संवार सकती है

 

Exit mobile version