आज के समय में हर लड़की खुबसुरत चेहरा पाना चाहती है और खूबसूरती के लिए लोग न जाने क्या क्या उपाय और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर लेते है पर इसके बावजूद भी हमे वो खूबसूरती नहीं मलती जो की कोरियन महिलाओं में पाई जाती है क्योंकि कोरिया की महिलाओं की खूबसूरती बिल्कुल ही नेचुरल होती है और इनके चेहरा इतना ग्लोविंग और बेदाग होता है की इनके चेहरे को जो एक बार देखता है वो बस इनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता है |
अब आप ये सोच रही होंगी की कोरियन महिलाओं को स्किन प्रॉब्लम नहीं होती या फिर ये बहुत ही ज्यादा महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती होंगी तो आपको बता दे की ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और कोरियन महिलाएं हमेशा ही अपनी चेहरे की खूबसरती के लिए नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है |बता दे ये जो घरलू नुस्खे का उयोग करती है वो नुस्खा हमारे देश भारत में भी काफी ज्यादा कॉमन है और आज हम आपको कोरियन महिलाओं के ब्यूटी सीक्रेट के बारे में आपको बताने वाले है जो की एक घरेलू नुस्खा है और आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते है तो आइये जानते है क्या है वो खास नेचुरल ब्यूटी सीक्रेट का नुस्खा
आज हम आपको एक फेशियल असेंस के बारे में बताने जा रहे है जो की एक नेचुरल मेकअप है और इसे आपको बस अपने चेहरे पर कुछ समय के लिए लगाकर छोड़ देना है और ध्यान रहे इस मेकअप को आपको हांथों से रगड़ना बिल्कुल भी नहीं है| बता दे इस फेशियल असेंस को आपको बस अपने हाथो से हल्के हाँथ से चेहरे और गर्दन पर लगा लेना है और ये फेशियल असेंस इतना लाइट होता है की आपकी स्किन इसे तुरंत ही सोख लेती है और फिर ये त्वचा को अंदर दे हाइड्रेट करता है जिससे चेहरे पर के नेचुरल ग्लो और चमक आती है |अगर आप भी ऐसा कोरियन फेशियल अपने घर पर बनाने का सोच रहे हैं तो आप्को बता दे की इसको बनाना बेहद आसान है और इसको बनाने के लिए जिन चीजों की जरूरत होती है वो इस प्रकार हैं|
इसको बनाने के लिए आपको चाहिए जैतून का तेल, अरंडी का तेल और या फिर बादाम का तेल अगर आपके पास हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं| और इसके आलावा एलोवेरा जूस भी लेना है जो की आसानी से किसी भी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर मिल जाता है और गुलाबजल भी लेना होता है इसके आलावा एक खाली स्प्रे बॉटल की भी जरूरत होती है| अब आइये जानते हैं कैसे बनाये इस फेसिअल किट को|
फेशियल असेंस बनाने की विधि
इसके लिए आपको 80 से 85 प्रतिशत एलोवेरा जूस लेना है और इसको एक बोतल में भर लेना है और फिर एक कटोरी में एक चम्मच तेल, एक चम्मच गुलाबजल और थोडा सा ग्लिसरीन लेना है और इसको अच्छे से मिलाना है और फिर इसको बोतल में डालकर अच्छे से मिलाना है| जब तक की ये अच्छे से मिल न जाये और इस तरह से अपक कोरियन फेशियल असेंस बिल्कुल ही तैयार है और आप इसे जब भी इस्तेमाल करे तो इसके बोटल को एक बार हिला कर मिक्स जरुर कर ले और इसे अपने चेहरे पर डेली अप्लाई करें |
बता दे फेशियल असेंस के डेली इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिन में चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो नजर आने लगेगा वो भी बिना किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट और बिना किसी खास मेहनत के और ये आपके त्वचा को अंदर से पोषण देगा और आपकी नेचुरल ब्यूटी नजर आयेगी