हंसने-हंसाने का मामला तो कुछ ऐसा है कि इसे जितना भी किया जाए यह कम ही लगता है। कारण कि हंसने के केवल फायदे ही फायदे हैं और खुशियाँ आप जितना बतोगे उतना ही वो बढती जाएगी और इसीलिए हमे अपने जीवन में कोई भी खुश रहने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जीवन में हमेशा हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए पर वही आज कल के इस तानव भरी जिंदगी में लोग हँसना मुस्कुराना तो जैसे भूल ही गये है पर इस तनाव को दूर करने में जो काम हँसी करती है वो कोई दवाई नहीं कर सकती। दरअसल, हँसने से आप लोगों के साथ ज्यादा सोशली एक्टिव हो जाते हैं, जिससे आपका तनाव खुद ही कम हो जाता है |
डॉक्टर्स भी आपको खुश रहने की सलाह देते है और ये कहा जाता है की लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और ऐसे में हमे रोजाना अपने इस बिजी लाइफस्टाइल से कुछ समय हंसने मुस्कुराने के लिए भी जरुर निकालना चाहिए और आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आप भी हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है
1.“साँस रोकरकर तुझे छूने की कवायद,
और हल्का-सा छूकर खुशी-खुशी लौट आना,
जैसे जीत लिया हो, सारा जहाँ…”
ये कोई रोमांटिक शायरी नहीं है,
कबड़्डी की परिभाषा है,फिर से पढ़ो,
समझ जाओगे मोहब्बत के मरीजों…
2.एक सच्ची सलाह
अगर पत्नी बहुत किर्रकिर्र करें,
मगज खराब करें, तो बस चप्पल उठाओ
और पहन कर बाहर निकल जाओ
बाकी जो आपने अभी सोचा था,
उसके लिये तो भाई जिगरा चाहिये , जिगरा…
3.पत्नी – हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है ।
पति – और अगर एक से ज्यादा औरते हुई तो ?
खतरनाक जवाब…
पत्नी – तो बाद में उस सफल एवं महान आदमी की कहानी
“सावधान इंडिया” में दिखाते है ।
4.मैंने एक नेता से पूछा –सर जी, ये “जनता” और “आदमी” से पहले
“आम” शब्द क्यों लगाते हैं ?
जैसे कि, आम आदमी, आम जनता ?
नेता जी बहुत ही खूबसूरत जवाब देते हुए बोले –
ताकि उसे चूसा जा सके…
और काम निकल जाने पर गुठली की तरह फेंका जा सकें…
5.की पत्नी बिना कपड़े पहने गेस्ट रूम में बैठे गेस्ट्स को हलवा परोसने आ गयी…
पत्नी को इस हालत में देखकर सरदार गुस्से में तमतमाते हुए बोला…
सरदार: तुम पागल तो नहीं हो गयी हो.? कपड़े कहाँ हैं तुम्हारे? लोग देख रहे हैं….
पत्नी: इसमें मेरी गलती नहीं है… रेसिपी बुक में ऐसा ही लिखा था कि, “Serve Hot without any dressing,
guests will enjoy.”
6.संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और
दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना – पति
officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की आप ब्रेक मारोगी
7.सारे तूफानों के नाम स्त्रीलिंग में है.
जो नारियों का बहुत बड़ा सम्मान है
जैसे- ओखी, कटरीना, लीजा, लैरी, सुनामी ,बुलबुल, तितली वगैरा..
जो घंटों तक तबाही मचाते हैं.
वहीं पुल्लिंग के नाम पर केवल एक मात्र “भूकंप ” है.
जो बेचारा ज्यादा से ज्यादा 10-15 सेकेंड फड़फड़ा कर शांत हो जाता है !!