हम सभी के जीवन में सुख और दुःख तो आते ही रहते है और यही जीवन का नियम और जीवन की हर परिस्थिति में खुश रहने वाला इन्सान की असली सिकन्दर कहलाता है पर आजकल के इस वर्तमान युग में जिंदगी की रेस में भागते-भागते लगभग हर इंसान तनाव में आ जाता है और इसका ये परिणाम होता है इ इन्सान की सेहत बिगड़ जाती है और इस तनाव से दूर रहने का बस एक ही उपाय है कि आप हमेशा खुश रहें, मुस्कुराते रहें। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप सारे तनाव भूलकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। पढ़िए मजेदार चुटकुले…
1.मुन्ना : क्या कर रेला है सर्किट ?
सर्किट : भाई बल्ब पे बाप का नाम लिख रेला हु। मुन्ना : क्यों !
सर्किट : भाई , बाप का नाम रोशन करने का ना, भाई .
2.ATM लाइन में लड़की ने लड़के की आँखों में आँखें डालते हुए कहा..
“मेरा कोई बॉय फ्रेंड नहीं है..” लड़का…
“तू कुछ भी बोल बहन, आगे तो नहीं जाने दूंगा”
3.टीचर मोहन से- बताओ कपड़ा किसे कहते है?
मोहन-सर मुझे नही पता है!
टीचर-तुम्हारी यह निक्कर किस चीज की बनी है?
मोहन- सर पापा की पुरानी पैंट से बनी है!
4.रंग से गोरी न थी .. लेकिन सुन्दर थी.. बहुत ऊँची न थी…
लेकिन मेरे लिए योग्य थी… प्रेम देने वाली न सही…
मेरे कदमो से कदम मिलाती थी… मंदिर – मस्जिद आने से इनकार करती थी….
लेकिन बाहर मेरा इंतजार करती थी….कही भी जाओ मेरे लिए रुक जाती थी….
वो जैसी भी थी मेरी चप्पल थी..
पता नहीं कौन उठाकर ले गया साला
4.एक दिन संता की बेटी ने कहा – “पापा, कल आपके घर में एक सदस्य कम हो जायेगा !”
और अगले दिन वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई.
दुःख बांटने आये अपने दोस्त बंता से संता ने कहा –
“लड़की ने काम तो गलत किया, पर थी वो पूरी ज्योतिषी”
5.कौन बनेगा करोड़पति में सात करोड़ का सवाल!
वो दो कौन लोग हैं जो नोकिया मोबाइल स्टार्ट करने पर हाथ मिलाते हैं?
6.बेटी-हमारे कॉलेज के सर बड़े ही हैंडसम और इंटेलिजेंट हैं,मुझे वो बहुत ही अच्छे लगते हैं.
माँ-शिक्षक या गुरू बाप के बराबर होते हैं बेटी.
बेटी-माँ तुम हमेशा अपने ही बारे में सोचती हो, कभी मेरे बारे में भी तो सोचों.
7.महिला- हेलो सर, मैं आपसे मिलकर कुछ बात करना चाहती हूं। आप मेरे एक बच्चे के पिता हैं।
आदमी हैरान होकर बोला- क्या…! तुम प्रिया हो? महिला- नहीं। आदमी- फिर श्वेता? महिला- नहीं। आदमी- तो सिमरन हो?
महिला- नहीं सर, नहीं! मैं आपके बेटे की क्लास टीचर हूं
8.कल एक शादी में भोजन करने गया…!!
आंखें नम हो गयीं…!! उनकी नई नवेली बहू, मंझली और बड़ी बहू
सभी घूंघट में थीं,
वाह क्या संस्कार…!!
बाद में पता चला, वे समय न मिलने के कारण
ब्यूटी पार्लर नहीं जा पाईं थीं…!!
9.टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..
10. मेरे एक पड़ोसी हैं, जिनका नाम है ‘भगवान’ और उनकी बेटी का नाम है ‘भक्ति’।
मम्मी बोलती है कि ‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊं कि भक्ति में तो मन लगाता हूं,
पर भगवान ही नहीं मान रहे…!!