छोटे बच्चे से क्लास में मसाज करवा रही थी महिला टीचर, Video हुआ वायरल गिरी गाज
शिक्षक का दर्जा जीवन में सबसे ऊंचा होता है। शिक्षक किसी भी विद्यार्थी के जीवन में एक दीपक के समान होता है, जो खुद जल जाता है लेकिन विद्यार्थियों के भविष्य को पूरी तरह से उज्जवल कर देता है। शिक्षक के बिना हर इंसान की जिंदगी अधूरी है क्योंकि अध्यापक के माध्यम से जो सीखने को मिलता है वह कहीं पर नहीं मिल सकता। लेकिन अक्सर ऐसे कई मामले देखने और सुनने को मिल जाते हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाता है।
इसी बीच हरदोई जिले के एक सरकारी स्कूल का मामला सामने आया है, जहां पर पढ़ाने वाली एक महिला टीचर क्लास रूम के अंदर बच्चों से सेवा करवा रही थी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला टीचर छोटे से बच्चे से मसाज करवा रही है। इस वीडियो में दिख रही महिला टीचर का नाम उर्मिला सिंह है, जो स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है।
जैसे ही बावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पोखरी में एक बच्चे से हाथ दबाते हुए महिला टीचर का वीडियो वायरल हुआ तो उसके बाद बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका पर पहले भी यह आरोप लगते रहे हैं कि वह बच्चों के साथ खराब व्यवहार करती है।
मामला पहुंचा था शिक्षा अधिकारी तक
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह इसी महीने का है। 14 जुलाई को स्कूल के प्रिंसिपल तक इस मामले में टीचर की शिकायत पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने अपने मातहत पढ़ा रही टीचर के खराब व्यवहार और अनियमितता के लिए शिक्षिका की शिकायत बीईओ की थी। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, तो उसके बाद बीईओ ने तुरंत मैडम के निलंबन के लिए संस्तुति कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 34 सेकंड का है। इस वीडियो में यह साफ साफ नजर आ रहा है कि प्राथमिक विद्यालय पोखरी में तैनात सहायक अध्यापिका उर्मिला सिंह एक बच्चे से अपने हाथ दबवाते हुए नजर आ रही है। इससे पहले इसी महीने दो बार स्कूल के निरीक्षण के दौरान वह अनुपस्थित पाई गई थीं।
रिपोर्ट के अनुसार, अध्यापिका उर्मिला सिंह 13 जुलाई को उपस्थित नहीं थीं। यह जो मसाज कराने वाली शिकायत है इस पर 15 जुलाई को फिर से निरीक्षण हुआ, तब भी वह स्कूल में एबसेंट थीं। इसके बाद उन पर गाज गिर गई।
वीडियो हुआ वायरल
हरदोई जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका का क्लास रूम के बच्चों को सेवादार बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रही शिक्षिका उर्मिला सिंह स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं #ViralVideo pic.twitter.com/ofhiypJ5Se
— Lalit Tiwari (@lalitforweb) July 27, 2022
आपको बता दें कि बीईओ को दिए शिकायत पत्र में शिक्षिका पर बच्चों के साथ गलत व्यवहार करने व बिना बताए छुट्टी पर रहने का आरोप लगाया था। उन्होंने टीचर के मनोचिकित्सक से परीक्षण कराए जाने की आवश्यकता भी बताई थी। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अध्यापिका आराम से कुर्सी पर बैठी हुई हैं और वह एक छोटे से बच्चे से क्लास रूम में सेवा करवा रही हैं।
वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि “इस तरह के कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए” तो कोई कह रहा है “मैडम जी रात का थकान उतार रही हैं। नालायक शिक्षिका?” इसी तरह से लगातार लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।