आज हर व्यक्ति सफलता हांसिल करने के लिए तनाव में जी रहा है क्योंकि हर इंसान आजकल अपनी जिन्दगी को बेहतर बनाने में लगे हुए है एक बिजनेसमेन अपने बिजनेस में मुनाफा कमाना चाहता है. हम सब लोग अच्छी जिंदगी के लिए तैयारी करने में लगे हुए है माता – पिता को अपने बच्चो के भविष्य की फ़िक्र है तो वहीँ यूथ को अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं इसके साथ ही कोई आपने रिलेशनशिप से संतुष्ट नहीं तो कोई अपनी जॉब से परेशान है लेकिन सफलता की इस दौड़ में कब हम लोग तनाव की चपेट में आ जाते है पता ही नहीं चलता |
किसी ने खुब ही कहां है कि आपसी संबंध और खुशहाल जीवन के लिए हंसते रहना बहुत जरूरी है। हंसी से चेहरे पर चमक और दिल में खुशी बनी रहती है और कभी रिश्तों में तकरार नही आती है।
पुरे जोक्स पढ़ने के लिए पेज नंबर 2 पर जाइए…..
ज़िन्दगी में हँसना मुस्कुराना बहुत जरूरी है अच्छे शारीरिक स्वास्थय के लिए और अच्छे मानसिक स्वास्थय के लिए भी. हँसते मुस्कुराते चेहरे ही लोगों को पसंद आते हैं न कि उदास और मायूस चेहरे. हम खुशकिस्मत हैं कि इन्टरनेट के युग में जी रहे हैं जिसकी वजह से मनोरंजन हमारी फिंगरटिप्स पर रहता है|
इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे हँसना और हँसाना पसंद नहीं है. हमारे चेहरे पर जब तक कोई मुस्कान न आये तब तक जिन्दगी जीने में भला क्या मज़ा है? चुटकुले या जोक्स मात्र वो एक ऐसे चीज़ होती है जो हम सभी के चेहरों पर हंसी बिखेरने का काम करते है. हंसी के लिए आज इन्सान आज के वक्त में तो मानो तरस सा ही रहा है .लेकिन जब भी चुटकुले हमारे सामने आते है तो मुस्कान खुद ब खुद ही हमारे चेहरे पर आ जाती है.
आजकल के भागदौड़ भरी लाइफ में चुटकुले किसी को भी बेहद ही पसंद होते है और जोक्स आपके हमारे हम सबके लिए बेहद ही जरूरी से होते है. काम का बोझ और बहुत सारे तनाव की वजह से जो स्ट्रेस लेवल हमरे शरीर में बढ़ जाता है उसे कम करके हंसाने का काम करते है और इनसे मजा भी तो खूब आता है, ऐसे में कुछ एक जोक्स होते है.
जो किसी को भी हंसाने के लिए काफी नही होते आखिर वो इतने घिस पिट जो जाते है तो फिर उनपर कौन हंसेगा? आप खुद सोचिये कोई पुराने पुराने से चुटकुलों पर हंसना चाहेगा? ऐसे में हम आपके लिए लाते है नए नए फ्रेश जोक्स जो हंसाने के लिए काफी होंगे.
सोशल मीडिया पर जोक्स आज कल लोगों के लिए दावा का भी काम करती है ऐसे में अगर आप अपने काम के बीच भी सोशल मीडिया का यूज करते रहते है तो आप को हल्का फुल्का हंसी मजाक बना रहता है. सोशल मीडिया के मध्य से लोग न सिर्फ अपने आस पास बल्कि दूर दूर के लोगों के साथ भी हंसी मजाक कर सकते है|