Site icon NamanBharat

‘हम आपके हैं कौन’ से दिल जीतने वाले लक्ष्मीकांत बेर्डे ने कम उम्र में गंवा दी थी जान, पीछे छोड़ गए थे 2 मासूम

मराठी और फिर हिंदी फिल्म में कदम रखने वाले वर्सेटाइल एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे आज भी दर्शकों के बीच में लोकप्रिय है. वे हिंदी सिनेमा में 90 के दशक में बेहद सफल रहे थे. उनकी सफलता के पीछे थी 90 के दशक की कुछ सुपरहिट फिल्में. आपको बता दे की लक्ष्मीकांत ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की, फिल्म के सफल होने के बाद उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में भी काम किया था इस फिल्म के बाद वे ‘लल्लू’ के किरदार से घर घर फेमस हो गए थे.

हालांकि लक्ष्मीकांत बहुत लोकप्रिय रहे थे मगर 50 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था. भले ही लक्ष्मीकांत अब हमारे बीच नहीं है पर आज भी वे अपने फिल्मो की वजह से लोगो के दिलो में ज़िंदा है. उनकी अदाकारी को लोग आज भी याद करते है तो चलिए जाने उनकी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ अनुसने किस्सों के बारे में.

बता दे कि लक्ष्मीकांत का जन्म 26 अक्टूबर 1954 में मुंबई में हुआ था. वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे और चॉल में पले-बढ़े थे उन्हें एक्टिंग शुरू से ही पसंद थी और वो स्कूल में भी वो ड्रामा में हिस्सा लिया करते थे. अपने इसी शौक़ की वजह से उन्होंने एक्टर बनने के बारे में सोचा इसलिए वो करियर बनाने के लिए मुंबई मराठी साथिया संघ प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़ गए थे. उन्हें मराठी फिल्मों में साइड रोल मिलना शुरू हुए और कुछ समय तक बेर्डे ने साइड रोल किया जिसके बाद उन्हें मराठी फिल्म ‘तूर तूर’ में काम करने का मौका मिला.

वहीं लक्ष्मीकांत ने अपनी पहली शादी रूही से की थी. बता दे की रूही ने भी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में उनके साथ काम किया था. दोनो को फिल्म के सेट पर ही प्यार हुआ मगर कुछ ही समय बाद दोनों का डिवोर्स हो गया था. तलाक के बाद एक्टर की मुलाकात एक्ट्रेस प्रिया अरुण से हुई थी. जिसके बाद साल 1998 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.

दरअसल लक्ष्मीकांत और प्रिया के दो बच्चे स्वानंदी और अभिनय हुए मगर जब बच्चे छोटे थे तभी लक्ष्मीकांत इस दुनिया से किडनी फेल होने की वजह से चल बसे थे. उन्होंने 16 दिसंबर 2004 में आखिरी सांस ली थी. बताते चले कि लक्ष्मीकांत का ‘अभिनय आर्ट्स’ के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी था. आपको बता दे की उनकी बेटी स्वानंदी मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस है. लक्ष्मीकांत के गुज़र जाने के बाद उनकी पत्नी प्रिया ने ही बच्चो की देखभाल अपने दम पर की थी.

Exit mobile version