मजेदार जोक्स: लड़का – जानू अब तुम पहले से चेंज हो गयी हो..! लड़की – वो क्यों..? लड़का – अब मैं तुम्हे KISS करता हूँ तो..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
स्वच्छ भारत अभियान होने के बावजूद संता
सड़क पर संडास कर रहा था,
पुलिस आई और संता को पकड़ लिया,
जब पुलिस संता को ले जाने लगी तो वह बोला..
संता- अरे ओ कानून के रखवालों, यह सबूत तो उठालो
औरतों की दुःख की सबसी बड़ी वजह:
अपनी औलाद को सुधारने के बजाय
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है.
शादी में जुतों की जगह दुल्हे का मोबाईल छुपाओ।
५॰॰ की जगह ५॰॰॰॰ भी देगा।
सोच बदलो, आमदनी बढाओ।
अकेले मोदीजी क्या क्या बदलेंगे।।
खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा –
ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है ?
पत्नी : क्यों पूछ रहे हो ?
पति : मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है
जब वो पूछेंगे ”क्या खा कर मरे थे ?”
पत्नी – चाय बनाऊं…?
पति – हां ठीक है।. पत्नी – अदरक वाली…?
पति – ओके… पत्नी – पुदीना डालूं?
पति – हां, ठीक है।
पत्नी – तुलसी? सेहत के लिए अच्छी होती है!
पति: एक काम कर, राई और जीरा डाल के तड़का भी लगा दे…!!
टीचर – बच्चों, वादा करो कि कभी शराब-सिगरेट नहीं पिओगे…!
बच्चे – नहीं पीएंगे… टीचर – कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे…!
बच्चे – नहीं करेंगे…टीचर – लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे…!
बच्चे – नहीं करेंगे…
टीचर – वतन के लिए जान दे दोगे…!
बच्चे – दे देंगे सर, ऐसी जिंदगी का और करेंगे भी क्या…?
हमारे देश में समय के साथ आने वाला बदलाव :
पहले दुकानों में लिखा होता था कि ग्राहक भगवान होते हैं।
उसे पढ़कर खुद को देवता होने का एहसास होता था।
लेकिन अब लिखा होता है कि आपके ऊपर सीसीटीवी कैमरे की नज़र है,
इसे पढ़कर खुद को चोर होने जैसा लगता है
एक आलसी से मित्र ने कहा- सुना है तुम फौज में भर्ती हो रहे हो?
आलसी- अरे नहीं, मुझे तो यह भी पता नहीं कि बंदूक का
मुंह किधर रखकर चलाते हैं.
मित्र- इसमें क्या है? तुम बंदूक का मुंह किधर भी रखकर चलाओ,
देश का भला ही करोगे.
बैंक में जॉइन करने आए नए कैशियर से मैनेजर ने पूछा..
मैनेजर- पैकेट और बंडल में क्या फर्क होता है,
जानते हो?
नया कैशियर- जी सर, पैकेट सिगरेट का होता है
और बंडल बीड़ी का
चिंटू (मां से)- आपने कहा था कि परियो के पंख होते है और वह उड़ सकती है?
मां (चिंटू से)- हां, वह उड़ सकती है।
चिंटू (मां से)- कल रात डैडी नौकरानी से कह रहे थे कि तुम परी हो, वह कब उड़ेगी?
मां (गुस्से से)- बेटा वह कल सुबह होते ही उड़ जाएगी।
रेखा (मीना से)- मैंने सुना है कि तुम्हारे पति को नींद में चलने की बीमारी है।
मीना (रेखा से)- हां है तो, मगर घबराने की बात नहीं है।
रेखा (मीना से)- क्यों?
मीना (रेखा से)- क्योंकि वे इतने आलसी है कि दो-चार कदम चलकर फिर लेट जाते है।
पार्टी चल रही थी,
मीना ने अपने पति को उंगली से अपनी ओर आने का इशारा किया।
पति आ गया और पूछने लगा: “क्या कोई काम था?”
मीना (पति से): काम तो कुछ नहीं था। बस मैं देखना चाहती थी कि मेरी इस उंगली में कितनी ताकत है।