मानसिक तनाव से बचाने में हंसी आपकी मदद करती है। वर्तमान समय में आपको स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरुरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, कई बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की कुछ वायरल चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा…क्या हुआ?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि
चूहेदानी में चूहा… साबुन दानी में साबुन…
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है।
लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा।
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।
लड़की वालों ने कहा, ‘सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।
हरीश ने कहा, ‘जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?
संता- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंता- अबे तो डरता क्यों है?
संता- सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंता- अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है।
राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
रमेश- गूगल डार्लिंग
राकेश- ये कैसा नाम हुआ।
रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं।
प्लम्बर – सर, नल ठीक हो गया है, लेबर चार्ज 800 रुपए हो गए,
इंजीनियर संता- अरे 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है…
प्लम्बर- सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी…
पिताजी- कहां हो बेटे?
संता- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है
इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है! आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं एक हाफ मेरा भी ले लेना।
लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था तभी आंटी बाहर आई आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही आंटी- बेटा यही उम्र है,
थोड़ा पढ़ो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही,
कैरियर क्या खाक सेट करूंगा।
सुहागरात को पत्नी का घूंघट उठाकर रमेश रोमांटिक अंदाज में बोला…
संता-हमैं तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
संता की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड खड़ो है का…
संता बेहोश।
एक शराबी डॉक्टर के पास पहुंचा और बोला- डॉक्टर साहब मैं कई दिनों से बीमार हूं
डॉक्टर बोला- तुम्हारा लिवर फूल गया है
शराबी- इसका मतलब कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है!
डॉक्टर चुप और शराबी मस्त
बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना….
कुछ दिन बाद… बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू…
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र…तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो।
दे जूते…..दे चप्पल…..दे जूते
टीचर – बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला – और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया।
(नंदू की फिर तगड़ी कुटाई हुई)।