रामविलास पासवान: 2 शादियों के बाद पहली पत्नी ने अंतिम सांस तक निभाया था साथ, जानिए 4 बच्चों के बारे में
दिवंगत राजनेता रामविलास पासवान का राजनीतिक जीवन जितना प्रसिद्धी का हकदार है, उतना ही उनका निजी जीवन विवादों का केंद्र रहा है. रामविलास पासवान को राजनीति की दुनिया का मौसम वैज्ञानिक कहा जाता था, लेकिन उनकी निजी जिंदगी की कठिनाइयों को संभालने और उसे समझने में उन्हें काफी लंबा समय लग गया. रामविलास पासवान के राजनीतिक जीवन के बारे में सभी जानते होंगे, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग ही खबर रखते हैं.
आपको बता दें कि राम विलास पासवान ने दो शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी आज भी बिहार के खगड़िया के उनके पैतृक आवास में रह रही है. वह जब पहली बार छात्र नेता के तौर पर राजनीति में आए तभी पहली शादी हो गई थी. उनकी पहली शादी 14 साल की उम्र में हुई. पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं जबकि दूसरी शादी उनकी रीना शर्मा से हुई, उनसे उन्हें एक बेटा और एक बेटी हुई.
हालाँकि रामविलास पासवान की दूसरी शादी काफी लंबे समय तक छुपी रही. दरअसल रामविलास पासवान हवाई यात्रा के दौरान रीना शर्मा से मिले. मुलाकाते बढ़ी और प्यार हो गया. इसके बाद उन्होंने शादी की. शादी की बाद उन्होंने काफी लंबे समय तक लोगों को इसकी भनक नहीं लगने दी. हालांकि कुछ राजनीतिक खबरीयों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की. इस दौरान 1981 में रामविलास पासवान ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और रीना शर्मा से शादी के बंधन में बंध गए.
दरअसल रामविलास राजनीति की दुनिया के वह दिग्गज नेता थे, जो राजनीति की बदलती हवाओं का रुख भी समझ लेते थे. यही कारण था कि उन्होंने अपनी राजनीतिक सफर में छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. बात चाहे यूपीए सरकार की हो या एनडीए सरकार की. हर बदलती सरकार में अपनी जगह बना लेते थे. इसके अलावा उन्होंने जिस भी क्षेत्र से चुनाव लड़ा वहां वह रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करते.
बता दें रामविलास पासवान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 1969 में की थी. सबसे पहले सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर वह बिहार विधान सभा के सदस्य बने थे. इसके बाद साल 1977 में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की. रामविलास पासवान फिर से 1980 और 1989 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर संसद में कदम रखा. इस दौरान उन्हें दूरसंचार और कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी.
अगर बात रामविलास पासवान की निजी जिंदगी की करें तो रामविलास पासवान की पहली पत्नी का नाम राजकुमारी देवी है. राजकुमारी देवी से उनकी दो बेटियां हैं, लेकिन उनके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी बड़ी बेटी ने कई बार इस बात को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है. उनकी बड़ी बेटी का कहना है कि रामविलास पासवान ने उनकी मां को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह पढ़ी लिखी नहीं थी. रामविलास पासवान की दूसरी शादी रीना से हुई रीना शर्मा से इनके दो बच्चे हैं. बेटे चिराग को दुनिया भर में प्रसिद्धि प्राप्त है. चिराग पासवान ने पहले बॉलीवुड की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वहां उनको सफलता नहीं मिली. इसके बाद वह राजनीति में सक्रिय हो गए.
गौरतलब है कि पिता के निधन के बाद अब चिराग पार्टी की कमान संभालेंगे वही पिता के निधन की जानकारी चिराग पासवान ने गुरुवार रात 8:40 पर दी थी. इस दौरान उन्होंने अपनी और पिता की फोटो साझा करते हुए कहा था- पापा अब आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ है… Miss you Papa