Site icon NamanBharat

कब्रिस्तान जाकर जोर से चिल्लाया करते थे अभिनेता कादर खान, अंतिम समय तक नहीं पूरी हो पाई ये इच्छा

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और जितेंद्र जैसे बड़े एक्टर्स को स्थापित करने वाले जाने माने अभिनेता, संवाद लेखक कादर खान का 22 अक्‍टूबर को जन्‍मदिन होता है. इस दिन साल 1937 में अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में इनका जन्‍म हुआ. कादर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके जन्म से पहले उनके तीन भाई चल बसे. उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा। इसके बाद उनके माता-पिता अफगानिस्तान छोड़कर भारत आए थे.

आपको बता दें कि कादर खान ने 31 दिसंबर 2018 को आखिरी सांस ली थी और 01 जनवरी 2019 को उनके निधन की खबर भारत पहुँची. निधन के समय वह अपने बेटे सरफराज के पास कनाडा में थे. दरअसल कादर खान ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया होगा और लगभग 200 फिल्मों को लिए स्क्रीन प्ले लिखा है 1970 से उन्होंने बॉलीवुड के हर बड़े कलाकार के साथ काम किया हुआ है. उन्‍हें अमिताभ बच्‍चन को एंग्रीमैन बनाने का श्रेय भी देते हैं. कादर खान ने ही शहंशाह जैसी फ‍िल्‍म के डायलॉग भी लिखे.

नहीं पूरी हुई ये इच्‍छा

दरअसल कादर खान की एक इच्छा मरते समय तक पूरी नहीं हो सकी. कादर खान ने बताया था- मैं अमिताभ बच्चन, जया प्रदा और अमरीश पुरी को लेकर फिल्म जाहिल बनाना चाहता था. उसका निर्देशन भी मैं खुद करता लेकिन भगवान को शायद मंजूर नहीं था. इसके बाद फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट लगी और फिर वो महीनों अस्पताल में रहे. अमिताभ के अस्पताल से वापस आने के बाद कादर खान अपनी दूसरी फिल्मों में बहुत ज्यादा व्यस्त रहने लगे.

कब्रिस्तान में चिल्‍लाते थे

बता दें कादर खान की मां उन्हें पढ़ने के लिए मस्जिद भेजती थी लेकिन वह मस्जिद से भागकर कब्रिस्तान चले जाते वहां पर वह घंटों चिल्लाते. एक रात कादर खान चिल्‍ला कर रहे थे तभी वहां पर से गुजर रहे किसी ने पूछा कब्रिस्तान में क्या कर रहे हो? कादर बोले- मैं दिन में जो भी अच्छा पढ़ता हूं रात में यहां आकर बोलता हूं. ऐसे मैं रियाज करता हूं. वह व्यक्ति अशरफ खान थे जो फिल्मों में काम करते थे. उन्होंने पूछा नाटक में काम करना चाहते हो?

फिर पड़ी दिलीप कुमार की नजर

वहीं अशरफ खान ने कादर खान को रोल दे दिया. एक नाटक में दिलीप कुमार की नजर कादर खान पर पड़ी. दिलीप कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म सगीना के लिए साइन किया. राजेश खन्ना ने कादर खान को फिल्म रोटी में बतौर डायलॉग राइटर ब्रेक दिया. इसके बाद उन्होंने राजेश खन्ना की फिल्म जैसे- महाचोर, छैला बाबू, धर्मकांटा, फिफ्टी-फिफ्टी, मास्टरजी जैसी फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे थे. हालाँकि 1970 और 75 के बीच वह स‍िव‍िल इंजीन‍ियर‍िंग के प्रफेसर रहे और इसी के साथ ही नाटकों में भी काम करते. अपने करियर में उन्‍होंने तमाम अवॉर्ड जीते थे. इनमें बेस्‍ट कॉमेड‍ियन और बेस्‍ट डायलॉग राइटर के अवॉर्ड भी हैं. 2013 में उनको साह‍ित्‍य श‍िरोमणि से भी सम्मानित किया गया.

Exit mobile version