करीना की माँ बबीता की लाइफ रही है काफी दिलचस्प, ससुर की हीरोइन बनने के बाद रचाई थी उनके बेटे से शादी

बाॅलीवुड जगत एक ऐसी दुनिया है जहां आए दिन तमाम तरह के अनोखे और दिलचस्प किस्से घटते हुए नजर आ जाते हैं. बड़ी इंडस्ट्री होने के नाते ऐसा होना आम बात है. इसी सब के चलते ऐसे किस्से हमेशा के लिए यादगार बन कर रह जाते हैं. दरअसल आज हम आपको बाॅलीवुड के उन्हीं किस्सों मे से एक किस्सा बताने जा रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं बाॅलीवुड का दिलचस्प किस्सा…

बात दरअसल यह है कि एक्ट्रेस बबीता कपूर ने अपने ससुर शम्मी कपूर और शशि कपूर के साथ बतौर उनकी हीरोइन काम किया था. इतना ही नहीं बल्कि उनकी शादी कपूर खानदान के जाने माने चेहरे यानि अभिनेता रणधीर कपूर से हुई थी. हालाँकि इस शादी से राज कपूर बिल्कुल भी खुश नहीं थे. लेकिन बबीता और रणधीर की शादी जैसे तैसे हो ही गई थी. जाहिर है कि बबिता शिवदासनी एकमात्र ऐसी अदाकारा हैं, जोकि कपूर परिवार की बहु बनने से पहले ही अपने ससुर के साथ पर्दे पर उनकी हीरोइन बन कर उभरी थीं. इसके इलावा ख़ास बात यह भी है कि उन्होंने शादी से पहले अपने चाचा ससुर के साथ भी फिल्मों में अभिनय किया था.

आपको बता दें कि 80 के दशक में, बबीता ने फिल्म जगत में खूबसूरती का एक नया पैमाना निर्धारित किया था. बबीता भी अपनी बेटी करीना की तरह फैशन की दिवानी थीं. उस दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसज में उनका नाम शुमार था. उस समय लोग उन्हें खूब पसंद करते थे. एक्ट्रेस बबीता करिश्मा कपूर और करीना कपूर की माँ हैं और रणधीर कपूर इनके हस्बैंड हैं.

लेकिन बबीता और रणधीर की शादी से पहले उन्होंने रणधीर के चाचा यानी अपने ससुर शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ में बतौर एक्ट्रेस काम किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पति रणधीर के दूसरे चाचा शशि कपूर के साथ ‘एक श्रीमान एक श्रीमति’ और ‘हसीना मान जाएगी’ में भी काम किया था. ये अभिनेत्री के दूसरे ससुर थे जिनके साथ उन्होंने काम किया था. हालांकि उन्होंने अपने सगे ससुर राज कपूर के साथ काम नहीं किया था.

कहते हैं कि राज कपूर को बबिता कपूर अपने बेटे की पत्नी के रूप में पसंद भी नहीं थीं. इसीलिए रणधीर और बबिता को शादी के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ा. बबीता ने शादी के बाद लगभग फिल्मों से दूरी बना ली थी. बाद में उनकी बेटियों करीना और करिश्मा कपूर ने कपूर खानदार की परंपरा को तोड़ा और दोनों घर की ऐसी बेटियां बनीं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. कहते हैं ऐसा केवल उनकी मां बबिता की वजह से ही संभव हो पाया है. क्योंकि उन्हीं ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया था. आपको बता दें कि कपूर खानदान में लड़कियों को फिल्मों में काम करने की मनाही थी जिसके चलते लम्बे अरसे तक कपूर खानदान की किसी लड़की ने फिल्मों में काम नहीं किया.