नई दिल्ली: हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान जी का निधन हो गया है. वह पिछले काफी समय से बीमार थे ऐसे में उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में करवाया जा रहा था. हालाँकि उनकी हार्ट सर्जरी भी की गई थी लेकिन वह फेल होने के कारण कुछ दिन बाद ही उनका देहांत हो गया. उनके जाने से पूरा देश सदमे में है. बता दें कि निधन के समय उनकी उम्र 74 साल की थी. लोग उन्हें “मौसम वैज्ञानिक” के नाम से भी जानते थे. रामविलास पासवान की प्रोफेशनल लाइफ जितनी दिलचस्प रही है, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी थी. उनकी दो शादियां हुई थी. जिसमे से एक शादी उनकी केवल 14 साल की उम्र में ही कर दी गई थी. उनकी पहली पत्नी का नाम राजकुमारी देवी है जबकि दूसरी पत्नी उनकी रीना पासवान है.
ऐसे मिली थी रीना
जहाँ एक तरफ राम विलास पासवान पूरी तरह से बिहारी थे, वहीँ रीना पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती थी. रीना शर्मा और राम विलास पासवान की पहली मुलाकात काफी मजेदार रही है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार रीना पेशे से एक एयरहोस्टेस थीं. दोनों पहली बार एक यात्रा के दौरान मिले थे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ने लगी और नजदीकियां प्यार में बदल गई. इसके बाद साल 1983 में उन्होंने रीना से दूसरी शादी रचा ली. हालाँकि उन्होंने काफी समय तक दुनिया से अपनी दूसरी शादी की बात को छुपा कर रखा था.
पहली बीवी को तलाक देना
जब सियासी मामलों ने हवा पकड़ी तो राम विलास पासवान ने पब्लिकली पहली पत्नी राजकुमारी से अलग होने की और तलाक की बात को कबूल लिया था. बता दें कि उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी मीडिया और लाइमलाइट से काफी दूर खगड़िया के शहरबन्नी स्तिथ अपने पैतृक घर में रहती हैं.जबकि उनकी दूसरी पत्नी रीना पासवान अब दिल्ली में रहती हैं. पहली पत्नी से राम विलास को दो बेटियां हुई थी वहीँ रीना से उन्हें बेटा चिराग और एक बेटी है.
आखिरी सांस तक पहली पत्नी ने दिया साथ
भले ही राम विलास अपनी पहली पत्नी को तलाक दे कर उनसे अलग हो लिए थे लेकिन राजकुमारी देवी उनकी अंतिम साँस तक उनके लिए चिंतित रही थी. बीते वर्ष जब मीडिया रिपोर्टर्स ने उनसे राम विलास के स्वास्थ्य को लेकर सवाल पूछे थे तो उनका कहना था कि वह अब काफी बीमार रहने लगे हैं. राजकुमारी देवी ने कहा था कि, राम विलास काफी मेहनत करते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ रहा है.”
बेटी भी है मायूस
वहीँ दूसरी तरफ राजकुमारी देवी और उनकी छोटी बेटी आशा पासवान का राम विलास के निधन के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है. बेटी आशा का आरोप था कि उनकी माँ अनपढ़ थी शायद इसलिए उनके पिता ने उनकी माँ और परिवार को बीच राह में छोड़ कर दूसरा घर बसा लिया था. बेटी के अनुसार उनकी छोटी माँ ने उनके पिता उनसे दूर कर दिए थे जोकि हमेशा से परिवार को एक लड़ी में पिरो कर रखना चाहते थे.