बेहद दिलचस्प रही है राज कुंद्रा की जिंदगी, कानपुर की इस महिला को खाते में भेजा करते थे करोड़ों रूपये
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा पुलिस कस्टडी में हैं और इनसे हॉटशॉट्स ऐप को लेकर इनक्वारी हो रही है. इस दौरान राज कुंद्रा का कानपुर कनेक्शन भी मिला है कह रहे है कि कानपुर में रहने वाली एक लेडी के खाते में ये लोग पैसे डालते थे. इस लेडी के अकाउंट में एक करोड़ से अधिक की राशि डाली थी. पुलिस के हाथ लगी जानकारी के मुताबिक हर्षिता श्रीवास्तव के अकाउंट में अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा पैसे डाले गए थे.
बता दें कि अरविंद कुमार श्रीवास्तव राज कुंद्रा के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था और जो पैसे हॉटशॉट्स ऐप से आते. अरविंद कुमार श्रीवास्तव उन्हें अपनी वाइफ हर्षिता श्रीवास्तव और पिता नर्वदा प्रसाद श्रीवास्तव के अकाउंट में डालता था. पुलिस जांच के मुताबिक इसी के अकाउंट से हर्षिता और नर्बदा के अकाउंट में सबसे ज्यादा लेनदेन हुआ. वहीं पुलिस ने अब हर्षिता श्रीवास्तव का अकाउंट सीज कर दिया है. इस अकाउंट में 2 करोड़ रुपये से अधिक पैसा मिला है. कुछ सूत्रों के मुताबिक हर्षिता और नर्बदा श्रीवास्तव के अकाउंट में पैसा आने के कुछ दिन बाद ही वो दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर होते कुछ दिन बाद ये पैसे अरविंद के अकाउंट में वापस आते थे. इस लेनदेन की मुंबई पुलिस जांच कर रही है.
चलाते थे 3 व्हाट्सएप ग्रुप्स
हालाँकि पुलिस ने जांच में पाया है कि राज कुंद्रा ने तीन व्हाट्सएप ग्रुप बना हुए थे और अडल्ट फिल्मों का पूरा बिजनेस इन तीन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ही चल रहा था. एचएस नाम के ग्रुप में कुंद्रा पैसों के लेनदेन के बारे में बात करता था. अरविंद नाम इसी ग्रुप से जुड़ा था. इसी ग्रुप से पैसों का लेनदेन चलता था.
वहीं दूसरा ग्रुप एचएस टेक डाउन है. इस ग्रुप के माध्यम से कुंद्रा कंटेंट और कॉपीराइट पर बात करता था. दरअसल इस ग्रुप पर होने वाली चैट में चर्चा होती थी कि हॉटशॉट्स पर जो अडल्ट फिल्म डाली जा रही हैं. उसका वीडियो या लिंक किसी दूसरी साइट पर न हो. वहीं इनकी वीडियो अगर किसी दूसरी साइट पर होती थी तो ये लोग उन्हें नोटिस देते थे. तीसरा ग्रुप एचएस टेक ऑपरेशन नाम से है. इसमें एक्टर और एक्ट्रेस के सिलेक्शन, उनकी फीस, कहानी, लोकेशन आदि पर बात की जाती थी. इस तरह से राज कुंद्रा इन तीनों ग्रुप के माध्यम हे अपना व्यापार चलाते थे.
हालाँकि चैट के आधार पर पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि हर्षिता और नर्बदा श्रीवास्तव के अकाउंट में रकम गई थी. जिसके बाद पुलिस ने बर्रा के पंजाब नेशनल बैंक में हर्षिता श्रीवास्तव का अकाउंट सीज कर लिया है. इस अकाउंट में दो करोड़ 32 लाख 45 हजार 222 रुपये हैं. दरअसल ये खाता वर्ष-2015 में खोला गया था. इस अकाउंट में बीते दो साल से ही रकम का लेनदेन ज्यादा है. दूसरा अकाउंट नर्बदा श्रीवास्तव का अकाउंट कैंट स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है. इस खाते में पांच लाख 59 हजार 151 रुपये हैं. फिलहाल राज कुंद्रा पुलिस हिरासत में हैं.