बच्ची ने की ऐश्वर्या राय की जबरदस्त एक्टिंग, देवदास की पारो बन जीता सभी का दिल, VIDEO देख हर कोई कर रहा तारीफ
आप सभी को संजय लीला भंसाली की फिल्म “देवदास” तो याद ही होगी। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है। बीते 12 जुलाई को इस मूवी के रिलीज हुए 20 साल पूरे हुए थे। 20 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी ने काफी सुर्खियां बटोरी है। ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित समेत सभी कलाकारों के अभिनय को लोगों ने खूब प्यार दिया था। इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की जबरदस्त एक्टिंग ने हर किसी के दिल को छू लिया था। वहीं फिल्म में माधुरी दीक्षित का मंत्रमुग्ध कर देने वाला डांस हर किसी के जेहन में उतर गया था। इस फिल्म को एक बेहतरीन तरीके से बनाया गया था।
इस फिल्म में चंद्रमुखी (माधुरी दीक्षित) के कोठे और ऐश्वर्या राय के साड़ियों की खूब चर्चा हुई थी। वहीं सोशल मीडिया के जमाने में कई सारे लोग फिल्मों के डायलॉग की कॉपी करते हुए उस सीन को रीक्रिएट करने का भी प्रयास करते रहते हैं। ऐसा ही फिल्म देवदास के कई सींस के साथ में भी किया गया। सोशल मीडिया पर ऐसे ढेर सारे वीडियो भी खूब वायरल हुए। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची को जबरदस्त तरीके से ऐश्वर्या राय की एक्टिंग करते हुए देखा जा रहा है।
इस छोटी सी बच्ची ने देवदास फिल्म में ऐश्वर्या राय के द्वारा बोले गए डायलॉग को इतने जबरदस्त तरीके से बोला है कि जिसकी हर कोई तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। अब यह वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
बच्ची ने की ऐश्वर्या राय की जबरदस्त एक्टिंग
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक छोटी सी बच्ची को फिल्म “देवदास” के एक डायलॉग पर एक्टिंग करते हुए देखा जा सकता है। इस छोटी सी बच्ची ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है। फिल्म के एक सीन में पारो (ऐश्वर्या राय) और देव (शाहरुख खान) के बीच हो रही बातचीत पर यह छोटी बच्ची जबरदस्त तरीके से अभिनय करती हुई नजर आ रही है।
देवदास फिल्म में जब पारो की शादी किसी और ठाकुर से तय हो जाती है तब देव और पारो के बीच लंबी बहस होती है। इस फिल्म का जबरदस्त सीन जिसमें पारो ठकुराइन बनने पर इतराने की बात कहती है, उसी पूरे सीन पर इस बच्ची ने एक्टिंग की है। इस दौरान यह छोटी सी बच्चे काफी भावुक भी हो जाती है और बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह इस बच्ची ने मेकअप किया है। यह बच्ची पूरे सीन पर एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रही है।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
आपको बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रही बच्ची की पहचान कियारा खन्ना के रूप में हुई है, जो फिल्मों के कठिन मोनोलॉग की नकल करने और सुनाने के लिए इंटरनेट पर काफी पॉपुलर है। अब यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा हुनर।” सभी सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्ची की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।