लॉक-अप शो में सायशा शिंदे ने सुनाई अपने ट्रांसवुमन बनने की कहानी, कहा- जेंडर चेंज करवाने के बाद परिवार ने…
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे अब सायशा शिंदे बन चुके हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपना नाम बदला बल्कि अपनी पूरी शख्सियत ही बदल दी। पहले वह पुरुष हुआ करते थे परंतु अब महिला बन गए हैं। अब पॉपुलर फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे जिन्हें कई लोग स्वप्निल शिंदे के नाम से भी जानते होंगे आजकल सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक ट्रांसवुमन जिसने समाज के तानों की फिक्र ना करते हुए अपने दिल की सुनी और अपनी पहचान को खोने नहीं दिया। सायशा शिंदे बहुत से लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों रियलिटी शो लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट सायशा शिंदे दिखाई दे रही हैं। वह सेक्स चेंज करवा कर लड़के से लड़की बनी हैं। जनवरी 2021 में उन्होंने खुद को ट्रांसवुमन में कन्वर्ट करा लिया। सायशा शिंदे ने अब अपने सेक्स चेंज को लेकर शो में बहुत सी बातों को साझा किया है।
सायशा शिंदे ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने टीममेट्स से यह कहा कि “मैं बहुत हट्टा कट्टा हुआ करता था तो पहली बार मेरे तीन साइकिएट्रिस्ट मुझसे बोले। यह तुम क्या कर रहे हो। यह गलत है। तुम इतने डैशिंग, हैंडसम हो, तुम्हें यह सब से गुजरने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह एक फेज़ है, यह तो निकल जाएगा। कन्वर्जन थेरेपी भी करवा रहे हैं।” सायशा शिंदे ने सर्जरी के बाद फैमिली के रिएक्शन को लेकर भी खुलकर बात की।
सायशा शिंदे ने यह कहा कि “पापा खुश और बहुत सपोर्टिव हैं। लेकिन मां को सोचने के लिए एक दिन लग गया लेकिन बाद में वह मान गईं। इतना ही नहीं मेरे पेरेंट्स ने मुझे कई नाम भी सुझाए। मैं बहुत लकी हूं कि उन्होंने बेहद सम्मानजनक तरीके से मेरा निर्णय मान लिया।” उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन के बाद जब मैं पहली बार अपने कजिन की वेडिंग में गई, तो वहां पर कई लोगों ने मुझे देखा और देखते ही रह गए। लेकिन सब ने मुझे बहुत प्यार दिया और अच्छे से स्वागत किया। मेरे अंकल ने अपनी बेटी को बुलाया और अपने साथ तस्वीरें क्लिक करने को कहा। मैं बहुत भाग्यशाली हूं।”
आपको बता दें कि यह वही सायशा शिंदे हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू के लिए फिनाले की ड्रेस तैयार की थी। जनवरी 2021 में एक ट्रांसवुमेन के रूप में सामने आने से पहले यह फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे के नाम से यह जाने जाते थे। सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रांसवुमेन बनने के अपने द्वारा लिए गए इस निर्णय को 40 वर्षीय डिजाइनर में दुनिया के सामने एलान किया जहां उन्होंने सायशा शिंदे के रूप में अपनी नई पहचान के बारे में लिखा था।
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने नए नाम के मतलब के साथ अपनी कुछ नई तस्वीरों को भी साझा किया था। सायशा शिंदे ने करीना कपूर, कंगना रनौत, सनी लियोन, भूमि पेडणेकर और श्रद्धा कपूर जैसी सेलिब्रिटीज के कई ड्रेस डिजाइन किए हैं। सायशा शिंदे बेहद टैलेंटेड हैं। जब उन्होंने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का ग्रैंड फिनाले गाउन तैयार किया था, तो इस स्टनिंग सिल्वर गाउन में हरनाज कौर संधू स्टनिंग लगी थीं।