माधुरी दीक्षित डॉ. श्रीराम नेने के प्यार की थीं दीवानी, बेहद रोमांटिक है इनकी लव स्टोरी
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने हिंदी सिनेमा जगत में एक अलग ही पहचान बनाई है। अपने समय की यह खूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओ से एक मानी जाती हैं। वर्तमान समय में भी दर्शक इन्हे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बड़े उत्सुक रहते हैं। माधुरी दीक्षित एक अदाकारा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा जगत की डांसिंग डिवा भी हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी हिंदी फिल्मों में काम किया है। जिन फिल्मों को आज भी लोग देखना बेहद पसंद करते हैं। माधुरी दीक्षित ने अपनी अदाओं से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। जब माधुरी दीक्षित अपने करियर की बुलंदियों पर थीं, तभी अचानक से ही इनकी शादी का फैसला सुनकर फैंस काफी आश्चर्यचकित हो गए थे। 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित डॉ. श्री राम नेने के प्यार में दीवानी थीं, जिसकी वजह से इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का निर्णय लिया था।
आपको बता दें कि अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉ श्रीराम नेने के साथ विवाह किया था। माधुरी जब श्रीराम नेने के साथ विवाह के बंधन में बंध गईं तब उसके पश्चात उनके चाहने वालों के मन में यही सवाल रहता था कि आखिर “धक धक गर्ल” और डॉक्टर श्रीराम नेने की मुलाकात कैसे हुई थी? आखिर इन दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने का वादा कब किया था? अगर आपके मन में भी कुछ इस तरह के सवाल घूमते रहते हैं तो आज हम आपको माधुरी और डॉक्टर नेने की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं।
90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में माधुरी दीक्षित का नाम भी आता है। ऐसा बताया जाता है कि जब माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से विवाह किया था तब उस समय के दौरान यह अपने करियर की बुलंदियों पर थीं परंतु डॉक्टर श्री राम नेने के प्यार में माधुरी इस तरह दीवानी हो गई थीं कि उन्होंने अपने करियर को भी नहीं देखा। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने की पहली मुलाकात भाई की पार्टी लांच एंजलिस में संयोग वश हुई थी। माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि “जब हम पहली बार मिले थे तब डॉक्टर नेने को यह नहीं पता था कि मैं एक अभिनेत्री हूं। मैं हिंदी फिल्मों में काम करती हूं, जोकि बहुत शानदार था। माधुरी ने आगे कहा कि पहली ही मुलाकात में डॉक्टर नेने ने मुझसे कहा था कि आप मेरे साथ पहाड़ों पर बाइक राइडिंग पर चलेंगी। माधुरी दीक्षित ने कहा था कि चलो ठीक है बाइक भी है और पहाड़ भी। लेकिन जब मैं पहाड़ों पर पहुंची तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि यह काफी मुश्किल भरा है।”
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आगे बताते हुए कहा था कि “एक समय के बाद मैंने श्रीराम से कहा कि मैं यह नहीं कर सकती। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम पहाड़ों पर बाइक चलाना नहीं जानती हो?” इंटरव्यू के दौरान जब माधुरी दीक्षित से यह पूछा सवाल किया गया कि आप करियर के टॉप पर थीं परंतु उन्होंने विवाह का निर्णय क्यों किया? तब इस सवाल का जवाब देते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा था कि क्योंकि वह प्यार में थीं।