‘लव यू जिंदगी’ गाने से रातो-रात वायरल हुई थी लड़की, अब निधन के बाद सदमे में फैन्स और सोनू सूद
कोरोना महामारी ने इन दिनों पूरे देश भर में तबाही मचाई हुई है, रोजाना सैकड़ों लोगों के निधन से हर कोई व्यथित नजर आ रहा है, हालाँकि दूसरी लहर का पीक खत्म हो चुका है लेकिन कोरोना अभी भी हम सभी के बीच है और लोगों की जान ले रहा है. मरने वाले लोगों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. हर कोई इस वायरस के खत्म होने की दुआ कर रहा है. बहुत से लोग इस महामारी में लोगों की मदद भी कर रहे है. इसी बीच सोशल मीडिया पर तरह तरह की वीडियोज व फोटोज वायरल हो रही है. हाल ही में एक लड़की की वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोरी थी और वह विडियो रातों -रात वायरल हुआ था. परन्तु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विडियो में नज़र आई लड़की अब हमारे बीच नहीं रही. दरअसल, यह लड़की वही है जिसने ‘लव यू जिंदगी’ गाने को आईसीयू बेड पर गाया था.
आपको बता दें कि लव यू जिंदगी गाने को गाने वाली लड़की के निधन से अभिनेता सोनू सूद भी काफी परेशान है, उन्होंने दुख व्यक्त किया है और साथ ही कहा है कि, “देश कोरोना वायरस की एक और लहर से उभर ही रहा है.” बता दें कि इस महामारी के बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो लगातार वायरल होते नजर आ रहे हैं, जिनमें से कुछ नई विडियो लोगों में नई उम्मीदें भी जगाते दिख रहे हैं. वहीं कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर एक विडियो ने काफी चर्चा बटोरी थी. यह विडियो कोई और नहीं बल्कि एक ऐसी लड़की का विडियो था जिसमे एक लड़की अस्पताल बेड के आईसीयू में दिखाई दी थी.
विडियो की ख़ासियत यह थी कि इसमें शाहरुख खान की फिल्म “लव यू ज़िंदगी” के गाने पर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही एक लड़की को गुनगुनाते हुए देखा गया था. वह लड़की आईसीयू बेड पर ‘लव यू जिंदगी’ गाना गा रही थी. गौरतलब है कि सभी ने इस लड़की की हिम्मत को सलाम किया था लेकिन दुखद खबर यही है कि कोरोना ने इस बच्ची की जान ले ली. उसकी अस्पताल मे निधन हो गया. दरअसल बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी उनके देहांत पर ट्वीट किया है. और दुख प्रकट किया है. हालाँकि लड़की का वीडियो पोस्ट करने वाले डॉक्टर ने इस बात की जानकारी खुद दी है. “मैं बहुत दुखी हूं कि हमने एक बहादुर आत्मा खो दिया है,” शांति उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है. जो की बेहद दिल दुखाने वाली है.
आपको बता दें कि फिल्म एक्टर सोनू सूद ने डॉ. मोनिका लांगे के ट्वीट को रीट्वीट कर दिया और साथ में लिखा है, “बेहद दुखद. उसने कभी नहीं सोचा था कि वह अपने परिवार को फिर कभी नहीं देख पाएगी. जीवन बहुत अन्यायपूर्ण लग रहा है. ऐसे बहुत सी जिंदगी थी जो जीने लायक थी. लेकिन हम हार रहे हैं. हमारा जीवन कितना भी साधारण क्यों न हो, हम इस समय से कभी नहीं निकल सकते. यह बेहद मुश्किल भरा समय है.”