घर में गैस सिलंडर अचानक से खत्म होने का छोड़ दें अब डर, भीगे कपड़े से जानिए LPG में कितनी गैस है बाकी
एक समय ऐसा था जब औरतों का अधिकतर समय चूल्हे-चौंके में ही निकल जाता था. क्यूंकि तब वह घरों में खाना पकाने के लिए अंगीठी या फिर स्टोव आदि का इस्तेमाल किया करती थीं. लेकिन अब समय बदल चुका है और हर घर में गैस सिलिंडर आवश्यक हो गया है. वैसे देखे जाए तो इसके फायदे भी बेहद अधिक हैं. LPG सिलंडर में खाना पकाना काफी आसान रहता है साथ ही यह हमारे वक़्त की बर्बादी को भी बचाता है. हम में से अधिकतर लोग घर में रखे सिलंडर में गैस खत्म होने का अंदाज़ा इस बात से लगाते हैं कि उसका वेट कितना है. या फिर कुछ लोग उसके फ्लेम के रंग बदलने को भी गैस खत्म होना मानते हैं. हालाँकि कईं बार यह अंदाज़े फेल भी हो जाते हैं.
दरअसल गैस खत्म हो जाना लोगों के लिए एक परेशानी का कारण बन जाता है. मान लीजिए कि आपके घर में ढेर सारे मेहमान आ रखे हो और आपने उनका खाना बनाना है तो ऐसे में अचानक से आपके एलपीजी सिलेंडर में गैस खत्म हो जाए तो आपके लिए भगदड़ मच जाती है. ऐसे में गैस के खत्म होने का अंदाजा लगाना बेहद आवश्यक रहता है. आज के स्पेशल पोस्ट में हम आपको घरेलू गैस के बिना किसी खर्च वाले आसान ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि अब आपके एलपीजी सिलेंडर में कितनी गैस बाकी है. इसके लिए आपको बाजार से किसी भी वस्तु को खरीदने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप घर में रखें किसी गीले कपड़े से ही इसका अनुमान लगा सकते हैं.
एलपीजी सिलेंडर में गैस चेक करने के लिए सबसे पहले एक कपड़ा ले और उसको भीगा कर पूरे सिलेंडर के चारों और लगा दीजिए. जब वह सिलेंडर भीग जाए तो उस कपड़े को हटा लीजिए. अब आप ध्यान से देखेंगे कि सिलेंडर का कुछ हिस्सा गीला है जबकि कुछ हिस्सा सुखा है. जो हिस्सा सूखा होता है उसमें गैस नहीं होती जबकि जो हिस्सा गीला होता है उसमें गैस होती है. इस तरीके से आपको समझ आ जाएगा कि आपके सिलेंडर में अब शेष कितनी गैस बाकी है. ऐसे में आपको सिलेंडर बुक कराने के लिए किसी भी चिंता की जरूरत नहीं है बल्कि इससे हमसे ट्रिक के जरिए आप अपने गैस का पता लगाकर टाइम पर अपना सिलेंडर बुक करवा सकते हैं.
बता दें कि अपेक्षाकृत भरे हुए लिक्विड गैस की तुलना में खाली हिस्सा गर्म होता है. ऐसे में जब हम उस पर गीला कपड़ा रखते हैं तो उस गर्माहट के कारण रहस्य जल्दी से सूखने लग जाता है. एक समय ऐसा भी आता है जब सिलेंडर पर साफ दिखाई देता है कि हिस्सा सूखने के बाद भी गीला है. तो इस तरीके से आप अपने घर में रखे एलपीजी सिलेंडर में भरी हुई गैस की मात्रा का आसानी से पता लगा सकते हैं. यह आपको आपके मेहमानों के सामने कभी भी शर्मिंदा नहीं होने देगा. यकीन ना आए तो एक बार खुद ही आजमा कर देख लीजिए.