“महाभारत” फेम नीतीश भारद्वाज की 12 साल बाद टूटी शादी, बोले- तलाक मौत से भी ज्यादा दर्दनाक…
अगर हम इंटरटेनमेंट की दुनिया में रिश्तो की बात करें तो यहां पर इन दिनों कई तरह के रिश्ते बिगड़-बन रहे हैं। कहीं कोई कपल लंबे समय तक डेटिंग के बाद एक दूसरे के साथ पति-पत्नी के बंधन में बंध रहा है तो कोई अपने रिश्ते को खत्म करके जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। वैसे देखा जाए तो इंडस्ट्री में तलाक होना हमेशा से ही एक आम बात रही है।
यहां पर ऐसे बहुत से कपल्स हैं जो अपनी जिंदगी के कई साल एक साथ बिताने के बाद अलग होने का निर्णय ले लेते हैं और इस एहसास को वही बेहतर से समझ सकते हैं, जिन पर यह गुजरी होती है। इसी बीच महाभारत के अभिनेता नितीश भारद्वाज ने 12 साल बाद अपनी पत्नी स्मिता गेट से अपने रास्ते अलग करने का निर्णय ले लिया।
बता दें कि नितीश भारद्वाज की पत्नी पेशे से आईएएस ऑफिसर हैं। नितीश भारद्वाज ने साल 2019 में अपनी पत्नी व आईएएस ऑफिसर स्मिता गेट से तलाक लेने का फैसला किया था। उन दोनों की जुड़वा बेटियां हैं, जो मौजूदा समय में इंदौर में अपनी मां के साथ रह रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान नितीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता गेट के साथ अलग होने की बात का खुलासा किया है।
नितीश भारद्वाज का 12 साल का रिश्ता टूटा
View this post on Instagram
नितीश भारद्वाज ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान यह कहा कि
“हां, मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए सितंबर 2019 में फाइल किया था। मैं उन गहराइयों में नहीं जाना चाहता कि किस वजह से हम दोनों अलग हुए। इस समय मामला कोर्ट में है। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि तलाक, मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है, खासकर तब जब आप एक खालीपन के साथ रह रहे होते हैं।”
नितीश भारद्वाज ने शादी के रिश्ते पर यह कहा कि
मैं इस इंस्टीट्यूशन में भरोसा रखता हूं, लेकिन मैं इस मामले में खुशकिस्मत नहीं रहा हूं। सच बताऊं तो शादी टूटने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार आप अपने साथी के एटीट्यूड से कॉम्प्रोमाइज नहीं कर पाते हैं तो कभी कम्पैशन की कमी रह जाती है। कभी ईगो आड़े आ जाता है तो कभी आपकी सोच नहीं मिलती है। जब भी रिश्ता टूटता है तो उसमें बच्चे सफर करते हैं। बच्चों पर इन चीजों का बुरा असर पड़ता है और उसके जिम्मेदार पैरेंट्स ही होते हैं।”
जुड़वा बेटियों से बातचीत होती है? इस सवाल पर नीतीश भारद्वाज ने कहा कि मैं इस पर कुछ भी नहीं बोलना चाहूंगा कि मुझे उनसे बातचीत करने या मिलने की आजादी अभी है या नहीं। हालांकि, रिश्ते के टूटने की बात को लेकर जब स्मिता से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस पर कोई भी रिस्पांस नहीं दिया था।
बताते चलें कि नितीश भारद्वाज की दो शादी हुई हैं। नितीश भारद्वाज की पहली शादी 27 दिसंबर 1991 को फेमिना पत्रिका के संपादक रह चुके विमला पाटिल की बेटी मोनीषा पाटिल से हुई थी परंतु साल 2005 में उनका तलाक हो गया था। इस कपल से 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। मोनीषा को तलाक देने के 3 साल के पश्चात वर्ष 2008 में नितीश भारद्वाज ने अपनी दोस्त स्मिता गेट से दूसरा विवाह किया परंतु शादी के 12 साल के बाद 2019 में दोनों का तलाक हो गया।