Site icon NamanBharat

महाभारत के मोहक मुस्कान वाले कृष्ण अब दिखाई देते हैं ऐसे की इन्हें पहचान पाना भी हुआ मुश्किल…

आज से कुछ साल पहले हम सभी रविवार को बहुत ही बेचैनी से इंतजार किया करते थे और इसकी वजह ये हुआ करती थी की उस समय केवल रविवार के दिन ही दूरदर्शन पर  हमारे  पसंदीदा  धारावाहिक  प्रसारित होते  थे लेकिन आज भले ही बचपन जैसा रविवार  न आता हो, लेकिन यादें आज भी ताजा हैं। याद कीजिये जब इतवार के दिन पूरा परिवार एक साथ बैठ कर टीवी पर नजरें गड़ा लेता था। दूरदर्शन पर धुन सुनाई देती थी ‘महाभारत’ और जितने समय ये धारावाहिक प्रसारित होता था, मजाल किसी की जो टीवी के सामने से उठ जाए। खासतौर से 90 के दशक में जन्में लोगों के लिए तो बी.आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ बहुत ही ख़ास रही है। आज भी ‘मैं समय हूँ’ की धुन बचपन की यादें ताजा कर देती

बी आर चोपड़ा की महाभारत तो आपने देखी ही होगी जब भी बी आर चोपड़ा की महाभारत की बात होती है तो हमें पुराने दिन याद आ जाते है। खैर, जिन्हें हम बचपन में देखकर महाभारत का ज्ञान हासिल किया करते थे वे कलाकार 29 साल बाद काफी बदल चुके हैं।  आज हम आपके साथ इस सीरियल में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर के बारे में बात करने जा रहे है ।आपको बता दें की महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार एक्टर नीतीश भारद्वाज ने निभाया था । साल 1988 में बी आर चोपड़ा के टेलीविज़न सीरियल महाभारत में अभिनय के लिए उन्हें फाइनल किया गया था ।

आज से करीब 27 साल पहले टीवी पर बीआर चोपड़ा की महाभारत शुरू हुई थी। इसमें नितीश  भारद्वाज ने  श्रीकृष्‍ण का रोल निभाया था और  बता दे बी आर चोपड़ा की महाभारत के चर्चित और सफल होने का सबसे ज्यादा श्रेय अगर किसी कलाकार को जाता है तो वो हैं नीतीश भारद्वाज क्योंकि उनके अभिनय में सच में भगवान की छवि नजर आती थी और इसीलिए यह बात भी कही जाती है छोटे परदे पर आजतक उनके जैसा श्रीकृष्ण का किरदार कोई और नहीं निभा पाया है । उनके दमदार अभिनय की वजह से उनके लाखों प्रशंशक बन गए थे|

आज भी बड़ी संख्‍या में लोग इन्‍हें कृष्‍ण्‍ा के रूप में ही बुलाते हैं। महाभारत के बाद नीतीश भारद्वाज विष्णु पुराण, रामायण जैसे और कई दूसरे धार्मिक धारावाह‍िकों में काम कर चुके हैं हिंदी  व मराठी इंडस्‍ट्री में अभिनय  के अलावा नीतीश भारद्वाज राजनीती की दुनिया  में भी अपने हाथ आजमाने उतरे। हालांकि‍ यहां पर उन्‍हें इतनी ज्‍यादा सफलता नहीं मिली ।

1996 में वह जमशेदपुर से सांसद हुए। इसके बाद मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नीतीश को मप्र पर्यटन निगम के अध्यक्ष की पद की जिम्मेदारी सौपी |  राजनीती के बाद एक बार फिर  वह पूरी तरह से अभिनय  की दुनिया  में रम गए। ऋतिक  रोशन की फिल्म  मोहेनजो दारो में भी उन्‍होंने काम किया । इसमें इनका ‘दुर्जन’ के रूप में उन्‍होंने रितिक रोशन के किरदार को पाल पोस कर बड़ा किया  था|

नितीश भारद्वाज को बचपन से ही अभ‍िनय का शौक था। उन्‍होंने मुंबई के वेटरनरी कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की है, लेकिन इस पेशे में उनका मन नहीं लगा। इसके बाद ही वह 1987 से अभ‍िनय की दुन‍िया में प्रवेश कर गए।

वहीं नि‍जी जि‍दंगी में नीतीश ने मोनिषा पाटिल से 1991 में पहली शादी की। इसके बाद 2008 में मप्र कैडर की आईएएस स्मिता गाटे से इन्‍होंने दूसरी शादी की। आज ये अपने पर‍िवार के साथ एक हैप्पी मैर‍िज लाइफ जी रहे हैं।

 

Exit mobile version