Site icon NamanBharat

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 5 चीजें अन्यथा होगा अनर्थ, ऐसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

साल 2021 में महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव जी की विशेष पूजा आराधना की जाती है। यह दिन भोलेनाथ की पूजा करने का बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। ऐसा बताया जाता है कि यदि भक्त इस दिन सच्चे मन से भगवान शिवजी की आराधना करता है तो उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। आपको बता दें कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को यह व्रत किया जाता है।

हिंदू मान्यता अनुसार महाशिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व माना गया है। अगर मनुष्य इस दिन विधि-विधान पूर्वक पूजा करता है तो इससे भगवान शिव जी की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है परंतु महाशिवरात्रि पर पूजा के दौरान कुछ गलतियों को करने से बचना होगा। अगर आप यह पांच कार्य करते हैं तो यह बेहद अशुभ माना जाता है। इसके कारण भगवान शिव जी आपसे नाराज हो सकते हैं। शिव पुराण में इस बात का उल्लेख किया गया है कि ऐसी कुछ चीजें होती हैं जिसको शिवलिंग पर अर्पित नहीं करनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं आखिर यह चीजें कौन सी हैं….

शिवलिंग पर नहीं चढ़ानी चाहिए ये पांच चीजें

हल्दी

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं हल्दी का प्रयोग हम व्यंजन में करते हैं इसके अलावा हल्दी बेहद पवित्र मानी जाती है। कई शुभ अवसरों पर हल्दी का प्रयोग किया जाता है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो भगवान को हल्दी अर्पित करते हैं परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि भगवान शिव जी के प्रतीक शिवलिंग पर हल्दी अर्पित नहीं की जाती है। इसलिए महाशिवरात्रि पर पूजा के दौरान हल्दी का प्रयोग ना करें।

कुमकुम

भगवान शिव जी वैरागी हैं, और कुमकुम को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है इसलिए शिवलिंग पर गलती से भी कुमकुम अर्पित मत कीजिए।

शिवलिंग पर टूटे हुए चावल ना करें अर्पित

आपको बता दें कि टूटे हुए चावल अशुद्ध माने जाते हैं। अगर आप शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल अर्पित कर रहे हैं तो चावल के दाने टूटे हुए नहीं होने चाहिए। आप हमेशा शिवलिंग पर साबुत चावल के दाने अर्पित कीजिए।

केतकी का फूल

भगवान शिव जी की पूजा के दौरान केतकी के फूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह अशुभ माना जाता है।

तुलसी

तुलसी का पौधा बहुत पवित्र होता है। शिव पुराण के अनुसार देखा जाए तो जालंधर नाम का असुर भगवान शिव जी के हाथों मारा गया था परंतु जालंधर को एक वरदान प्राप्त हुआ था कि उसे अपनी पत्नी की पवित्रता के कारण से कोई भी पराजित नहीं कर पाएगा। इसी वजह से भगवान विष्णु को जालंधर की पत्नी तुलसी की पवित्रता को भंग करना पड़ा था। जब तुलसी के पति की मृत्यु हुई तो वह काफी नाराज हो गई थी। तब तुलसी ने भगवान शिव जी का बहिष्कार कर दिया था। इसी कारण से शिवलिंग पर तुलसी अर्पित नहीं किया जाता है।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

1. अगर आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि पर व्रत जरूर रखें।

2. व्रत वाले दिन आप सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के पश्चात साफ-सुथरे कपड़े धारण कर लीजिए।

3. महाशिवरात्रि पर आप किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल और दूध अर्पित कीजिए और अपनी क्षमता के अनुसार अन्य चीजें भी अर्पित कर सकते हैं।

4. महाशिवरात्रि के दिन “ओम नमः शिवाय” का जाप जरूर कीजिये।

Exit mobile version