जब खत्म होने वाला था महिमा चौधरी का करियर, तब इन दो एक्टर्स ने दिया था उनका साथ, जानिए कौन है ये
बॉलीवुड इंडस्ट्री की चकाचौंध किसी से छिपी नहीं है. यहां अनेकों एक्टर्स आए दिन अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं. कुछ को तो पहली ही बार में सफलता हाथ लग जाती है तो वहीँ कुछ को सफलता के बाद भी डाउनफॉल आ जाता है और वह फ्लॉप एक्टर्स बन कर रह जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री से रूबरू करवा रहे हैं, जिनके नाम का सिक्का एक समय में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में चला करता था लेकिन बाद में किस्मत ने ऐसा रुख बदला कि वह धीरे-धीरे गायब सी हो गई. आईये जानते हैं आखिर कौन है ये अभिनेत्री और जानते हैं इनकी पूरी कहानी.
पहली ही फिल्म से जीता था सबका दिल
आज हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे है, वह कोई और नहीं बल्कि महिमा चौधरी हैं. महिमा चौधरी ने पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. लेकिन उनका नाम आज भी उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने एंट्री के बाद ही बॉलीवुड में अपना नाम बना लिया था. महिमा को कईं बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला है. उन्होंने अपना फ़िल्मी सफर सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से शुरू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख़ खान नज़र आए थे. अपनी पहली ही फिल्म से महिमा ने हर दिल में घर कर लिया था.
इन एक्टर्स ने दिया था साथ
आप में से बहुत कम लोग ही इस बात को जानते होंगे कि महिमा ने फिल्म के बाद सुभाष घई पर कईं गंभीर आरोप भी लगाए थे. उनका कहना था कि उनके फ़िल्मी करियर को स्पोइल करने के पीछे उन्ही का हाथ रहा है. महिमा ने बताया कि वह उनका बुरा दौरा था जिसमे उनका साथ सलमान खान और संजय दत्त ने दिया था. महिमा के अनुसार सुभाष घई ने उन्हें कईं बार परेशां किया था और उन्हें कोर्ट तक का रास्ता दिखा दिया था. महिमा का यह भी आरोप रहा है कि सुभाष ने उनके कईं कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करवा दिए थे.
सब फिल्में छीन ली जाती थी
महिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, “सुभाष घई ने मेरे कईं डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को मेसेज भेज दिया था कि वह मेरे साथ काम ना करें. इसलिए कईयों ने मुझे फिल्म साइन के बावजूद भी रिप्लेस कर दिया था और मेरी जगह कोई और एक्ट्रेस ले ली गई थी. हालाँकि मुझे उन लोगों ने कभी फिल्म से निकलने की बात भी नहीं बताई थी, यह सब मुझे न्यूज़पेपर से पता चलता था और मैं उस समय काफी डिप्रेशन में भी जा चुकी थी.
महिमा ने बताया कि उस समय सलमान खान, संजय दत्त. डेविड धवन और राजकुमार संतोषी ही ऐसे चार लोग थे जो उन पर विश्वास करते थे और उनका साथ देते रहे. उन्होंने एक्ट्रेस को फिर से इंडस्ट्री में खड़ा किया. एक्ट्रेस के अनुसार एक दिन डेविड धवन ने उन्हें फोन पर कहा था कि, “तुम परेशान मत हो, हौसला रखो हम तुम्हारे साथ हैं.”